बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव की विदाई, जी ए वी रेड्डी बने OTA कमांडेंट

ऑफिसर ट्रेनिग एकेडमी गया के समादेशक लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव गुरुवार सेवानिवृत्त हो गए. उनकी जगह नए ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी समादेशक मेजर जनरल जी ए वी रेड्डी 1 जनवरी को पदभार ग्रहण करेंगे.

By

Published : Dec 31, 2020, 2:26 PM IST

मेजर जनरल जीएवी रेड्डी
मेजर जनरल जीएवी रेड्डी

गयाःऑफिसर ट्रेनिग एकेडमी के लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव गुरुवार को अवकाश ग्रहण करेंगे. लेफ्टिनेंट सुनील श्रीवास्तव को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अतिविशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल एवं बार जैसे पुरष्कार मिले हैं. उन्होंने अफसर प्रशिक्षण अकादमी के समादेशक के रूप में गया कर्नल कमांडेंट, रेजिमेंट ऑफ आर्टिलरी में 40 वर्षों तक सेवाएं दी है. वहीं बता दें कि लेफ्टिनेंट सुनील श्रीवास्तव ने अपना पदभार मेजर जनरल जीएवी रेड्डी को सौंपा है. जनरल रेड्डी को शौर्य चक्र, विशिष्ट सेवा मेडल जैसे पुरष्कार मिल चुके हैं.

लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव

नए समादेशक 1 जनवरी पदभार ग्रहण करेंगे

बता दें कि जनरल रेड्डी 01 जनवरी 2021 को समादेशक का पदभार ग्रहण करेंगे. लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव ने दिसम्बर 1981 में नेशनल डिफेंस अकादमी, खडकवासला और इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून से रेजिमेंट ऑफ़ आर्टिलरी में कमीशन प्राप्त किया था. जनरल सुनील श्रीवास्तव ने दिनांक 13 नवंबर 2018 को ओटीए गया में 8 वें समादेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया था. उन्होंने भविष्य में विश्व के बेहतरीन अर्म्ड फोर्स के लीडरों को प्रशिक्षण देकर तैयार किया है. वहीं मेजर जनरल जीएवी रेड्डी 9 वें ओटीए समादेशक गया के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव की जगह 1 जनवरी को लेंगे.

मेजर जनरल जीएवी रेड्डी
जनरल जीएवी रेड्डी ने कई कर्मचारियों की नियुक्ती की हैजनरल जीएवी रेड्डी ने 08 मार्च 1986 में अफसर प्रशिक्षण अकादमी चेन्नई की 9 वीं बटालियन जाट रेजिमेंट में कमीशन प्राप्त किया था. उन्होंने उच्च सैन्य कमांड कोर्स हेतु डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन, आर्मी वॉर कॉलेज मऊ और नेशनल डिफेंस कॉलेज कोर्स नई दिल्ली में हिस्सा लिया था. जनरल रेड्डी ने अफसर प्रशिक्षण अकादमी गया की कमान संभालने से पूर्व बड़ी संख्या में महत्वपूर्ण कमान और कर्मचरियों की नियुक्ती की है.

नोटः जानकारी ओटीए गया द्वारा जारी प्रेस रिलीज द्वारा संग्रहित की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details