बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CAA के विरोध में गया से पटना के लिए निकला गांधी शांति मार्च - गांधी मैदान

ये यात्रा आठ फरवरी को गया, जहानाबाद, तारेगना होते हुए 9 फरवरी की शाम को पटना के गांधी मैदान पहुंचेगी. जहां एक सभा का आयोजन किया जाएगा.

गया
गया

By

Published : Feb 8, 2020, 11:01 PM IST

गया: नागरिक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में गया के गांधी मैदान से पटना के गांधी मैदान तक गांधी शांति मार्च निकाला गया है. 100 किलोमीटर के गांधी शांति मार्च का समर्थन सभी विपक्षी दलों ने किया है.

शनिवार को नागरिक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सीएए और एनआरसी के विरोध में 'गांधी शांति मार्च' गया के गांधी मैदान से पटना के गांधी मैदान के लिए निकला. गांधी मैदान स्थित गांधी जी के अस्थि स्तूप पर विधानसभा के पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने फूल अर्पित कर गांधी शांति मार्च की शुरुआत की. उदय नारायण चौधरी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि अम्बेडकर के वास्ते, गांधी के रास्ते, सीएए, एनपीआर और एनआरसी के विरोध में आज गया के गांधी मैदान से यात्रा निकाली जा रही है. ये आठ फरवरी को गया, जहानाबाद, तारेगना होते हुए 9 फरवरी की शाम को पटना के गांधी मैदान पहुंचेगी.

गया से सुजीत पांडेय की रिपोर्ट

देश में अघोषित इमरजेंसी- उदय नरायण चौधरी
उदय नारायण चौधरी ने बताया कि पटना में यात्रा के पहुंचते ही एक सभा का आयोजन किया जाएगा. देश में एक तरह से अघोषित इमरजेंसी लगी है. देश में तिरंगा और भगवा झंडा में लड़ाई है. हम लोग तिरंगे के साथ हैं. यहां आम्बेडकर का संविधान चलेगा, न कि नाथूराम गोडसे का.

मार्च में शामिल हुए सैकड़ों लोग
  • पिछले 42 दिनों से गया के शांति बाग मुहल्ले में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में नागरिक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले हजारों लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details