गया: गया के टिकारी के जय नंदन बिगहा निवासी बीएसएफ जवान जय प्रकाश यादव उर्फ जय का पार्थिव शरीर पूरे विधि विधान के साथ पंचतत्व में विलीन हुआ. साथी की अंतिम विदाई के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे और नम आंखों से अंतिम दर्शन कर उन्हें विदाई दी गयी.
हजारों की संख्या में पहुंचे लोग
बीएसएफ में रेडियो ऑपरेटर के पद पर तैनात जय प्रकाश यादव का पार्थिव शरीर जैसे ही पंचानपुर पहुंचा युवाओं की टोली हाथ मे तिरंगा लिए और भारत माता के जयकारा लगाते हुए अंतिम यात्रा में शामिल हुए. जय की शव यात्रा पंचानपुर से बेल्हड़िया मोड़, मुख्य पथ होते हुए जयनंदन बिगहा पहुंचा. जैसे जैसे जय की शव यात्रा आगे बढ़ी वैसे वैसे लोग अंतिम दर्शन के लिए अंतिम यात्रा में शामिल हुये.