गयाः बोधगया में संचालित मम्मी जी एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के 5वें वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया. यहां फ्रांसीसी समाजसेविका डॉ. जेनी पेरे उर्फ मम्मी जी का 79वें जन्मदिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ केक काटकर मनाया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह पूर्व सांसद पप्पू यादव मौजूद रहे.
मौके पर मौजूद डॉ. जेनी पेरे और मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि रहे सांसद पप्पू यादव
मम्मी जी एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के 5वें वार्षिक समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद पप्पू यादव समेत मगध विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद, बीटीएमसी के सचिव एन दोरजी भी मौजूद थे. ट्रस्ट के बच्चों ने फूल माला पहनाकर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया.
ये भी पढ़ेंः 2013-14 की तुलना में 2018-19 में 36.35 प्रतिशत बढ़ा दुग्ध उत्पादन : गिरिराज सिंह
जरूरतमंद बच्चों को दिया फ्री बोर्डिंग
बता दें कि फ्रांसीसी समाजसेविका डॉ. जेनी पेरे अपने कार्य की बदौलत मम्मी जी के रूप में चर्चित हैं. मम्मी जी अपना पूरा समय जरूरतमंद बच्चों को हुनरमंद बनाने में जुटी रहती हैं. इनका बस एक ही लक्ष्य है गरीब तबके के बच्चों को सही दिशा दिखाना. इसीलिये जेने पेरे को लोग मम्मी जी के नाम से संबोधित करते हैं. 5 साल पहले बोधगया में मम्मी जी ने अपने जन्मदिवस पर मम्मी जी फ्री बोर्डिंग स्कूल की स्थापना की थी. जिसका आज 5वां वर्षगांठ समारोह मनाया गया.
डॉ. जेनी पेरे, फ्रांसीसी समाजसेविका पेश किए गए रंगारंग कार्यक्रम
मम्मी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर पेश किए गए एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम ने मौजूद अतिथियों का मन मोह लिया. इस अवसर पर संस्था के सचिव मुन्ना पासवान, सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट मोतीलाल सर और अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष मिथिलेश कुमार और शिक्षक शिक्षिकाएं सहित गणमान्य लोग मौजूद थे.
फ्रांसीसी महिला जेनी पेरे का मनाया गया 79वां जन्मदिन