गया:पूरे विश्व में 'कोविड 19' महामारी का रूप ले चुका है. इस वायरस को लेकर केंद्र सरकार ने लॉकडाउन घोषित कर दिया है. ऐसे में अपनी जान जोखिम में डालकर आम नागरिकों को इस वायरस के प्रकोप से बचाने के लिए कोरोना योद्धा मैदान में हैं. इसी को लेकर बोधगया नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को मम्मी जी एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सम्मानित किया गया है.
कोरोना के योद्धाओं पर की गई फूलों की बारिश
बोधगया थाना की पुलिस की मौजूदगी में कालचक्र मैदान के समीप फूलों की बारिश के बीच सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया. इस दौरान संस्था के कर्मियों द्वारा उनकी आरती भी उतारी और कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने की दिशा में उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की.
योद्धाओं को सम्मानित करती समाजसेविका सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी
इस मौके पर फ्रांसीसी समाजसेविका सह संस्था की निदेशिका डॉ. जेने पेरे उर्फ मम्मी जी ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने का एकमात्र तरीका सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है. इसके बगैर इस वायरस के प्रकोप को रोका नहीं जा सकता है. कार्यक्रम के दौरान बोधगया नगर पंचायत के 51 सफाईकर्मियों को खाद्य सामग्री के अलावा मास्क और साबुन भी दिया गया.
समाजसेविका ने कोरोना के योद्धाओं को किया सम्मानित लोगों को दिया गया मास्क और साबुन
संस्था के सचिव मुन्ना पासवान ने कहा कि आज हमलोग इस भीषण वायरस के प्रकोप से बचे हुए हैं. तो वह बोधगया नगर पंचायत के सफाईकर्मियों की बदौलत. इसलिए हमलोगों का भी दायित्व है कि इन्हें उचित सम्मान दें. उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों को सम्मानित करने के अलावा 5 किलो चावल, दाल, नमक, आलू साबुन और मास्क भी दिया गया. मौके पर संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, बोधगया थाना के अवर निरीक्षक राजेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक विवेकानंद सिंह सहित अन्य लेग मौजूद रहे.