गया:पितृ पक्ष मेले(Importance Of Pitru Paksha day) में मोक्ष की नगरी गया में तीर्थयात्रियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर (Free Medical Camp In Pitripaksh Mela Gaya) लगाया गया है. बताया जाता है कि इस मेले में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. जिसके लिए स्थानीय लोगों ने मुफ्त मेडिकल सेवा देने के लिए कई जगहों पर स्टॉल लगाया है.
पढ़ें- आज है पितृ पक्ष का चौथा दिन, जानिए इस दिन क्या करें खास
पिंडदानियों के लिए मुफ्त मेडिकल सेवा: गयाजी जैसे विश्व प्रसिद्ध स्थान पर पितृपक्ष मेले में तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम शुरुआत से ही मुस्तैद है. वहीं दूसरी ओर शहर के कई स्वयंसेवी संस्था और समाजसेवी भी हर तरीके से तीर्थयात्रियों की मदद में लगे हुए हैं. यहां कई संस्थानों और समाजसेवियों ने निःशुल्क चाय, पानी, बिस्कुट तो कई लोगों ने मुफ्त में मेडिकल कैंप लगाकर सेवा करने में लगे हुए हैं. कई होम्योपैथी डॉक्टरों ने निःशुल्क जांच और दवा वितरण का कैंप लगाया है. इस कैंप में आए हुए सभी लोगों के समस्याओं का निराकरण किया जाता है.