गया: जिले के रेलवे स्टेशन ऑटो स्टैंड के ऑटो चालकों ने छठ पर्व को लेकर निःशुल्क ऑटो सेवा की शुरुआत की है. इस दौरान यातायात डीएसपी ने शुभआंरभ कर सभी नि:शुल्क ऑटो को छठ व्रती के सेवा के लिए रवाना किया.
गया: छठ व्रतियों के लिए निःशुल्क ऑटो सेवा की शुरुआत - Chhath festival news
छठ पर्व को लेकर ऑटो चालकों ने निःशुल्क ऑटो सेवा का शुरुआत किया है. इस निशुल्क सेवा का शुरुआत करने वाला ऑटो चालक उमेश कुमार ने बताया कि छठ पूजा को लेकर ऑटो चालकों ने तीन दिवसीय निशुल्क सेवा का शुरू किया है.
![गया: छठ व्रतियों के लिए निःशुल्क ऑटो सेवा की शुरुआत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4935504-thumbnail-3x2-gaya.jpg)
gaya
छठ व्रतियों के लिए निःशुल्क ऑटो सेवा
छठ पूजा में घाट पर जाने के लिए गाड़ियों की जरूरत होती है. लोग अपने सुविधा अनुसार ऑटो बुक करते हैं. बता दें कि मोक्षधाम गया जी में नजारा बिल्कुल अलग है. छठ पूजा में ऑटो के भाड़ा को लेकर खींचतान नहीं हो रहा है. यहां के ऑटो चालक तीन दिवसीय छठ पर्व में व्रतियों को निःशुल्क घाट तक पहुंचायेगा.
छठ व्रतियों के लिए निःशुल्क ऑटो सेवा की शुरुआत