गयाःबोधगया के कालचक्र मैदान में तिब्बत के 14वें धर्मगुरु दलाई लामा पिछले साल शेष रह गए मंजू घोष के 10 से 5 क्रम पर प्रवचन कर रहे हैं, रविवार को इसका चौथा दिन है. उन्होंने प्रवचन में कहा कि बौद्ध श्रद्धालुओं की एक अच्छा जीवन और इंसान बनना चाहते हो, तो बुद्ध चित्त का अभ्यास प्राप्त करें. सभी जीवों को भी बुद्ध चित्त प्राप्त करना चाहिए. सिर्फ अभ्यास करने से ही बौद्ध चित्त प्राप्त हो जाती है.
दलाई लामा का बुद्ध चित्त प्रवचन चार जनवरी से शुरू होकर 6 जनवरी तक चलेगा. दलाई लामा तिब्बती बौद्ध ग्रन्थ के आधार पर द व्हील्स ऑफ टिचिंग्स ऑन मंजुश्री विषय पर उपदेश दे रहे हैं. अपने प्रवचन के दौरान उन्होंने कहा कि जितने भी जीव धारी हैं सभी के लिये प्रार्थना करूंगा.
उपेदश की प्रमुख बातें...
- मनुष्य को बात ऐसी करनी चाहिए, जिससे एक दूसरे को तकलीफ और कष्ट न हो.
- जो असुर और सुर की बात करते हैं. हमारे लिये पाप हैं, तो बुद्ध चित्त से पुण्य की प्राप्त होगी और लाभ मिलेगा.
- भगवान गौतम बुद्ध बोधगया में विराजमान हैं.
कालचक्र मैदान में दलाई लामा
परम पावन दलाई लामा जी के ट्रांसलेटर कैलाश चंद्र बौद्ध ने बताया कि परम पावन दलाई लामा जी मंजुश्री का धामाचक्र अनुष्ठान चल रहा है. वही मंजुश्री का अभिषेक दिया है. मंजुश्री का मतलब काली माता भी कह सकते हैं. मंजुश्री प्रवचन का मतलब विश्व में शांति कायम रहे. मनुष्य के अंदर अज्ञानता और क्लेश दूर हो. इसे नष्ट करने के लिये ही मंजूश्री का अनुष्ठान किया गया है. इष्ट देव गुरु और शिष्य का ज्ञान ही मंजुश्री का अनुष्ठान है.
प्रवचन सुनते बौद्ध अनुयायी 47 देशों के प्रतिनिधि भी शामिल
धर्मगुरु दलाई लामा के हिंदी ट्रांसलेटर कैलाश चन्द्र बौद्ध ने प्रवचन शुरू होने से पहले बताया कि पिछले साल धर्म गुरू ने मंजुश्री के दस में से पांच क्रम का उपदेश दिया था. बाकी बचे पांच क्रम का उपदेश इस साल चार, पांच और छः जनवरी को होगा. उन्होंने बताया कि इस टीचिंग में 47 देशों के 35 हजार लोग भाग ले रहे हैं. इसके साथ ही देश के विभिन्न राज्यों के अलावा दुनिया के 47 देशों के प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं.