बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: ऑटो पलटने से एक ही परिवार के चार लोग घायल - गया

जिले के कोल्हुबार पंचायत अंतर्गत डुमरिया-इमामगंज मुख्य सड़क पर सलैया मोड़ के पास रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए.

gaya
गया

By

Published : Nov 8, 2020, 10:15 PM IST

गया (डुमरिया): जिले के कोल्हुबार पंचायत अंतर्गत डुमरिया-इमामगंज मुख्य सड़क पर सलैया मोड़ के पास रविवार को एक परिवार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. इस सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए.

डुमरिया गांव के क़य्युमुद्दीन खान के परिवार के लोग झारखंड के प्रतापपुर थाना अंतर्गत गजवा से शादी में शामिल होकर ऑटो से घर लौट रहे थे. वहीं सलैया मोड़ के पास अनियंत्रित होकर ऑटो धान के खेत में पलट गया. दुर्घटना में घायल रूही परवीन, सितारा परवीन, सबा परवीन और इफत परवीन को तत्काल डुमरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया.

ऑटो ड्राइवर फरार
वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी धर्मवीर कुमार ने बताया कि सिर में गंभीर चोट आने के कारण रूही परवीन को एएनएमसीएच भेज दिया गया है. दुर्घटना के बाद से ऑटो ड्राइवर फरार है. डुमरिया थाना की पुलिस ने ऑटो को कब्जे में लेकर आगे की करवाई शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details