गया:जिला के टिकारी स्थित बेनीपुर मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में दो महिला समेत चार लोग घायल हो गए. कार की टक्कर से साइकिल सवार बुरी तरह घायल हो गया. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
गया: सड़क दुर्घटना में चार घायल, वाहन के उड़े परखच्चे - gaya
जिला के टिकारी स्थित बेनीपुर मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में दो महिला समेत चार लोग घायल हो गए. कार की टक्कर से साइकिल सवार बुरी तरह घायल हो गया.
जानकारी के अनुसार अलालपुर ग्राम निवासी अखिलेश सिंह का परिवार अलालपुर से कल्याणपुर कार से जा रहे था. इसी दौरान फेनागी पुल के पास कार साइकिल सवार को धक्का मारते हुए सड़क किनारे पलट गई. घटना में कार के परखच्चे उड़ गए.
ग्रामीणों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
आसपास के ग्रामीणों की मदद से साइकिल सवार और कार में सवार घायलों को टिकारी स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सक ने इलाज कर तीन लोगों को गया रेफर कर दिया. घटना में रगबहादुर सिंह, अन्नू देवी, सुमन देवी और सन्तु दास घायल हो गए.