ETV Bharat Bihar

बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नहाय-खाय से हुई 4 दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत, बाजारों में दिखी रौनक - लोक अस्था का पर्व है छठ

हिंदुओं में छठ पर्व काफी पवित्र माना जाता है. पूरे तन-मन और पवित्रता के साथ छठ के प्रसाद को बनाया जाता है. मान्यता है कि भगवान सूर्य आरोग्य के देवता हैं. जिनकी आराधना करने से रोगों से मुक्ति मिलती है.

नहाय-खाय से हुई 4 दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत
author img

By

Published : Oct 31, 2019, 8:20 PM IST

गया: लोक आस्था का 4 दिवसीय महापर्व छठ पूजा नहाय-खाय के साथ गुरुवार से शुरू हो गया है. नहाय-खाय के विधि को करते हुए व्रतधारियों ने जिले के गंगा नदी में स्नान किया. वहीं महेश्वर घाट, सीढ़िया घाट, केंदुई घाट, झारखंडे घाट सहित अन्य छठ घाटों, बाजारों और घरों में पर्व से जुड़े गीत बजने से माहौल भक्तिमय हो गया है.

in article image
गंगा में नहाने गई छठ व्रती

लोक अस्था का पर्व है छठ
छठ पूजा पूरे उतर भारत में धूम-धाम से मनाया जाता है. इस दौरान व्रतधारियों को कई कड़े नियमों का पालन करना पड़ता है. जिले में भी गुरुवार से 4 दिवसीय छठ पर्व की शुरुआत नहाय-खाय से हो गई. वहीं इस महापर्व को लेकर घाटों पर एक ओर साफ-सफाई की जा रही है. तो दूसरी ओर बाजारों में पूजन सामग्री की दुकानें सजने लगी हैं. नहाय-खाय के दिन व्रतधारी फल्गु नदी में स्नान करते दिख रहे हैं.

नहाय-खाय से होती है छठ की शुरुआत
छठ व्रतधारी ने बताया कि इस पर्व में हमलोग नहाकर प्रसाद बनाएंगे. इसके बाद अगले दिन खरना का प्रसाद बनेगा. उन्होंने कहा कि फिर 2 नवंबर को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. उसके अगले दिन उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पवित्र छठ पर्व की समाप्ति होगी.

नहाय-खाय से हो गई छठ पर्व की शुरुआत

संतानों के सुख-समृद्धि के लिए किया जाता है छठ
बता दें कि हिंदुओं में यह पर्व काफी पवित्र माना जाता है. पूरे तन-मन और पवित्रता के साथ छठ के प्रसाद को बनाया जाता है. छठ पर्व को लेकर मान्यता है कि भगवान सूर्य आरोग्य के देवता हैं. इनकी आराधना से बुद्धि, विवेक, संतान और धन की प्राप्ति होती है. वहीं इस पूजा को करने से सभी रोगों से मुक्ति मिलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details