गया: लोक आस्था का 4 दिवसीय महापर्व छठ पूजा नहाय-खाय के साथ गुरुवार से शुरू हो गया है. नहाय-खाय के विधि को करते हुए व्रतधारियों ने जिले के गंगा नदी में स्नान किया. वहीं महेश्वर घाट, सीढ़िया घाट, केंदुई घाट, झारखंडे घाट सहित अन्य छठ घाटों, बाजारों और घरों में पर्व से जुड़े गीत बजने से माहौल भक्तिमय हो गया है.
लोक अस्था का पर्व है छठ
छठ पूजा पूरे उतर भारत में धूम-धाम से मनाया जाता है. इस दौरान व्रतधारियों को कई कड़े नियमों का पालन करना पड़ता है. जिले में भी गुरुवार से 4 दिवसीय छठ पर्व की शुरुआत नहाय-खाय से हो गई. वहीं इस महापर्व को लेकर घाटों पर एक ओर साफ-सफाई की जा रही है. तो दूसरी ओर बाजारों में पूजन सामग्री की दुकानें सजने लगी हैं. नहाय-खाय के दिन व्रतधारी फल्गु नदी में स्नान करते दिख रहे हैं.