बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Magadh University: मगध विश्वविद्यालय पर होल्डिंग टैक्स का साढ़े 4 करोड़ रुपये बकाया, 31 मार्च तक का मिला अल्टीमेटम - Bodh Gaya Municipal Council

मगध विश्वविद्यालय को होल्डिंग टैक्स चुकता करने का अल्टीमेटम मिला है. मगध विश्वविद्यालय के पास होल्डिंग टैक्स के 4.68 करोड़ रुपए बकाया है. इसे लेकर नगर परिषद ने मगध विश्वविद्यालय को नोटिस भेजा. 31 मार्च तक होल्डिंग टैक्स चुकता करने का अल्टीमेटम दिया गया है.

मगध विश्वविद्यालय पर होल्डिंग टैक्स
मगध विश्वविद्यालय पर होल्डिंग टैक्स

By

Published : Mar 9, 2023, 7:03 AM IST

Updated : Mar 9, 2023, 7:13 AM IST

मगध विश्वविद्यालय पर होल्डिंग टैक्स

गया:होल्डिंग टैक्स को लेकर बिहार के प्रसिद्धमगध विश्वविद्यालय (Dues of holding tax on Magadh University) पर सबसे ज्यादा बकाया का सामने आया है. नगर परिषद ने इसका खुलासा करते हुए अपने सबसे बड़े बकायेदार मगध विश्वविद्यालय को नोटिस भेजा है. नगर परिषद बोधगया की ओर से भेजे गए नोटिस में मगध विश्वविद्यालय के होल्डिंग टैक्स का बकाया 4.68 करोड़ रुपए बताए गए हैं. अल्टीमेटम दिया गया है कि बकाए रुपए का भुगतान 31 मार्च 2023 तक कर दिया जाए.

ये भी पढ़ें: Bihar News : मगध विवि के कुलपति बने प्रो शशि प्रताप, प्रो. ब्रज राज कुमार सिन्हा प्रति कुलपति, राज्यपाल ने मिले नीतीश

मगध विश्वविद्यालय को नोटिस जारी: मगध विश्वविद्यालय को इसके लिए नोटिस जारी किया गया है. नगर पंचायत बोधगया के सबसे बड़े बकायेदार मगध विश्वविद्यालय को मिले नोटिस में मोटी बकाए की रकम का जिक्र किया गया है. साथ ही 31 मार्च तक रुपए का भुगतान कर दिए जाने की बात कही गई है. मगध विश्वविद्यालय में नए कुलपति के आने के बाद नगर परिषद बोधगया द्वारा इस तरह की नोटिस भेजी गई है. जानकारी के अनुसार नए कुलपति से यह अपेक्षा रखी गई है कि बकाए की राशि का भुगतान कर दिया जाए.

बकाया राशि की वसूली की तैयारी:बोधगया नगर परिषद क्षेत्र में बकाया राशि की वसूली की तैयारी में पदाधिकारी जुट गए हैं बोधगया स्थित 50 से अधिक बौद्ध मठों, 55 होटल, 78 गेस्ट हाउस एवं अन्य संस्थानों को मिलाकर कई करोड़ का बकाया भी है. इसकी वसूली भी बोधगया नगर परिषद करेगी. इधर, लगातार समय से बकाया राशि की वसूली के लिए नोटिस जारी कर सूचना दी जा रही है. कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक ने बताया कि सभी बकाएदारों को नोटिस भेजा जा रहा है.

"सभी बड़े बकायेदारों को नोटिस भेजी गई है और 31 मार्च तक होल्डिंग टैक्स जमा कराने का अल्टीमेटम दिया गया है. मगध विश्वविद्यालय के पास 4 करोड 68 लाख होल्डिंग टैक्स के बकाए हैं. इसके अलावा विभिन्न होटलों, गेस्ट हाउस, बौद्ध मठों के पास भी कई करोङ होल्डिंग टैक्स का बकाया है. टैक्स की वसूली बोधगया नगर परिषद अब करेगी"-संतोष कुमार रजक, कार्यपालक पदाधिकारी, बोधगया नगर परिषद

Last Updated : Mar 9, 2023, 7:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details