बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: अपराध की योजना बनाते 4 अपराधी गिरफ्तार, दो देशी पिस्टल और गोली बरामद - Four criminals arrested in Gaya

कोतवाली पुलिस रविवार को दलबल के साथ चंद्रशेखर जनता कॉलेज के पास पहुंची. यहां अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियों को पकड़ लिया. जबकि एक अपराधी फरार होने में सफल हो गया.

चार अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Sep 17, 2019, 7:50 AM IST

गया: जिले की पुलिस को अपराधियों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है. कोतवाली थाना ने चंद्रशेखर जनता कॉलेज के पास से अपराध की योजना बनाते चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक फरार होने में सफल हो गया. पुलिस ने अपराधियों के पास से दो देशी पिस्टल, गोली और तीन मोबाइल बरामद किया है.

जानकारी देते डीएसपी राजकुमार साह

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

टाउन डीएसपी राजकुमार साह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चन्द्रशेखर जनता कॉलेज के समीप कुछ कुख्यात अपराधी जमा हुए है. वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दलबल के साथ चंद्रशेखर जनता कॉलेज के पास पहुंची. जहां अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियों को पकड़ लिया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी कई बार जेल जा चुके हैं. इन पर कोतवाली थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

अपराध की योजना बनाते चार अपराधी गिरफ्तार

पिछले दिनों भी हुई थी एक अपराधी की गिरफ्तारी
जिले में 9 सितंबर को पुलिस ने सराय में अपराध की योजना बना रहे पांच में से एक अपराधी को गिरफ्तार किया था. जबकि चार अपराधी मौके से फरार हो गए थे. अपराधियों ने भागने के दौरान हवाई फायरिंग भी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details