गया:जिले के आती थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव में पाइन उड़ाही के दौरान 4 केन बम बरामद किया गया. बम की सूचना मिलते ही गया पुलिस तुरंत बम निरोधक दस्ते को घटनास्थल पर भेजकर बम डिफ्यूज किया.
गया: हसनपुरा गांव में पईन उड़ाही के दौरान मिला 4 केन बम, किया गया डिफ्यूज - गया में पाइन उड़ाही के दौरान केन बम बरामद
सोंनाडीह के हसनपुर गांव में पाइन उड़ाही में लगे जेसीबी मशीन चालक को पाइन के नजदीक 4 बम दिखा. जिसके बाद उसने आती थाना को सूचना दिया. सूचना मिलते ही आती थाना की पुलिस और कोच एसएसबी सहायक कमांडेंट सुमन सौरभ टीम के साथ मौके पर पहुंची.
बता दें कि जिले के सोंनाडीह के हसनपुर गांव में पाइन उड़ाही में लगे जेसीबी मशीन चालक को पाइन के नजदीक 4 बम दिखा. जिसके बाद उसने आती थाना को सूचना दिया. सूचना मिलते ही आती थाना की पुलिस और एसएसबी सहायक कमांडेंट सुमन सौरभ, टीम के साथ मौके पर पहुंची. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने बम वाले जगह का घेराबंदी किया.
बम निरोधक टीम ने किया डिफ्यूज
केन बम की सूचना के बाद जिला मुख्यालय से 29बी वाहिनी के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर गया एसएसबी की बम निरोधक टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई. वहां पहुंचकर बम निरोधक टीम ने बम को डिफ्यूज किया.