बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वाहन चोरी करने वाले अंतरजिला गिरोह के चार अपराधी गया से गिरफ्तार, इतिहास खंगाल रही पुलिस - ईटीवी भारत बिहार

वाहन चोरी करने वाले अंतरजिला गिरोह के चार अपराधी गया से गिरफ्तार किया (Crime In Gaya) गया. इनसे लगातार पूछताछ कर इस गैंग में शामिल अन्य अपाधियों को भी ट्रेस किया जा रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Four Bike Theft Arrested In Gaya
Four Bike Theft Arrested In Gaya

By

Published : Dec 9, 2022, 8:08 AM IST

गया : बिहार के गया में अंतर जिला वाहन चोर गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया (Four Bike Theft Arrested In Gaya) है. इनके पास से बाइक चोरी करने में उपयोग की जाने वाली मास्टर चाबी के अलावा चोरी के चार वाहन की बरामदगी हुई है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली. बताया जा रहा है कि सभी वाहन चोरी की योजना बनाने के लिए इकट्ठा हुए थे, तभी दबोच लिए गए.

ये भी पढ़ें - गया में बाइक चोरी की घटना पर पुलिस अलर्ट, पांच चोरों की हुई गिरफ्तारी



गया में चार बाइक चोर गिरफ्तार :जानकारी के अनुसार, गया एसएसपी हरप्रीत कौर को गुप्त सूचना मिली थी, कि डेल्हा थानान्तर्गत हिन्डले मैदान में कुछ अपराधकर्मी इक्कठा हुए हैं. घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे (Bike Theft In Gaya) हैं. सूचना के आधार पर डेल्हा थाना की पुलिस और टेक्निकल सेल की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए हिंडले मैदान में छापेमारी की. पुलिस की टीम को देखकर जुटे अपराधी भागने का प्रयास करने लगे. किंतु 2 को खदेड़ कर दबोच लिया गया.

पुलिस पूछताछ में अपराधियों ने अपना नाम रोहित कुमार उर्फ विशाल और पवन कुमार बताया. इनके पास से चोरी की बाइक बरामद की गई. रोहित कुमार उर्फ विशाल के पास से लॉक तोड़ने वाला मास्टर चाबी, तीन नम्बर प्लेट एवं मोबाइल बरामद किया गया. वहीं, पवन कुमार के पास से लॉक लोड़ने वाला मास्टर चाबी एवं 2 मोबाइल बरामद किया गया.


निशानदेही पर छापेमारी में दो और अपराधी पकड़े गए : इनके निशानदेही पर मगध मेडिकल थाना अन्तर्गत की गई कार्रवाई में एक चोरी की ऑटो और बाइक की बरामदगी की गई. छापेमारी में नागेंद्र कुमार उर्फ सुभाष कुमार को गिरफ्तार किया गया. वहीं, इसके बाद विष्णुपद थाना स्थित घुघड़ीटाड़ के धर्मेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया. इसके घर के गलियारा से चोरी का बुलेट बरामद हुआ. उपरोक्त गिरफ्तार चारों अपराधकर्मी ने अपना-अपना अपराध स्वीकर किया है.


बिहार के अन्य जिलों से भी करते थे वाहन चोरी :पुलिस की जांच में सामने आया है, कि यह अपराधिक गिरोह के सदस्य बिहार के अन्य जिलो में भी जाकर अपराध करते हैं. इस अपराध में अन्य अपराधकर्मी भी शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है. गिरफ्तार युवकों का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.

''गुप्त सूचना मिलने के बाद एक टीम का गठन किया गया था. गठित विशेष टीम ने चिन्हित स्थानों पर छापेमारी की और 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं चार चोरी के वाहन की बरामदगी की गई है. मौके से मास्टर चाभी भी बरामद हुए हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.''- हरप्रीत कौर, एसएसपी, गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details