गया: गया के शेरघाटी में मिशन तिरंगा यात्रा के बैनर तले बुधवार को शहर के युवाओं ने बीटी बीघा गांव से शेरघाटी प्रखंड कार्यालय तक साढ़े 4 सौ मीटर की लंबी तिरंगा यात्रा निकाली. इस यात्रा में शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल के अलावे एनसीसी कैडेट एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
शहरवासियों ने किया स्वागत
गया के शेरघाटी बाजार में गणतंत्र दिवस के अगले दिन लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इसमे विधायक सहित शहर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए. शहर में कई जगहों पर तिरंगा यात्रा का स्वागत भी शहरवासियों ने किया.