बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया के शेरघाटी में निकाली गयी साढ़े 4 सौ मीटर तिरंगा यात्रा - मिशन तिरंगा यात्रा

गया के शेरघाटी में बुधवार को शहर के युवाओं ने बीटी बीघा गांव से शेरघाटी प्रखंड कार्यालय तक साढ़े 4 सौ मीटर का लंबी तिरंगा यात्रा निकाली. मिशन तिरंगा यात्रा के बैनर तले यह यात्रा निकली. इस यात्रा में शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल के अलावे एनसीसी कैडेट एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

शेरघाटी में 450 मीटर तिरंगा यात्रा
शेरघाटी में 450 मीटर तिरंगा यात्रा

By

Published : Jan 27, 2021, 4:34 PM IST

गया: गया के शेरघाटी में मिशन तिरंगा यात्रा के बैनर तले बुधवार को शहर के युवाओं ने बीटी बीघा गांव से शेरघाटी प्रखंड कार्यालय तक साढ़े 4 सौ मीटर की लंबी तिरंगा यात्रा निकाली. इस यात्रा में शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल के अलावे एनसीसी कैडेट एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

शेरघाटी में 450 मीटर तिरंगा यात्रा

शहरवासियों ने किया स्वागत
गया के शेरघाटी बाजार में गणतंत्र दिवस के अगले दिन लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इसमे विधायक सहित शहर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए. शहर में कई जगहों पर तिरंगा यात्रा का स्वागत भी शहरवासियों ने किया.

ये भी पढ़ें- बक्सर: तबेला बना उपस्वास्थ्य केंद्र, अनजान हैं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी

राष्ट्रगान से कार्यक्रम का हुआ समापन
आयोजक हैप्पी कुमार ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष 27 जनवरी को तिरंगा यात्रा निकाला गयी है. जो बिल्कुल शांतिपूर्ण त्योहार की तरह मनाया गया. साथ ही शहीदों को नमन करते हुए राष्ट्रगान के उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए मास्क पहनकर लोग नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details