बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: दीपक हत्याकांड में फरार चार अभियुक्तों ने सिटी एसपी के सामने किया सरेंडर - gaya news

दीपक हत्याकांड में शामिल 4 अभियुक्तों ने सिटी एसपी के सामने सरेंडर किया है. सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है.

fdfdf
dfdfd

By

Published : May 24, 2020, 12:05 AM IST

Updated : May 25, 2020, 12:29 AM IST

गया: मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के गुलनी गांव में बीते 23 अप्रैल को दीपक कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया था. इस मामले में नामजद अभियुक्त लगातार फरार चल रहे थे.

पुलिस ने वारंट और कुर्की जब्ती का आदेश निर्गत कर अभियुक्तों के खिलाफ तफ्तीश बढ़ाया था। पुलिस की तफ्तीश को देखते हुए दीपक हत्याकांड के 4 अभियुक्तों ने शनिवार को सिटी एसपी के सामने सरेंडर कर दिया.

पेश है रिपोर्ट

इस संबंध में सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस की दबिश के बाद चारों ने सरेंडर किया है. सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. आत्मसमर्पण करने वाले अभियुक्तों में विक्रम कुमार उर्फ गुड्डू सिंह, नितेश कुमार उर्फ नीतीश कुमार, मुकेश कुमार और जितेश कुमार शामिल हैं.

जानकारी देते एसपी
Last Updated : May 25, 2020, 12:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details