गया:आजादी से पूर्व वर्ष 1936 में जमींदारी उन्मूलन प्रथा चलाया गया था. इसका एक बड़ा केंद्र बिहार के गया जिला (Gaya District) स्थित बेलागंज प्रखंड का सहवाजपुर गांव रहा है. अमेरिकी दूतावास में राजनीतिक सलाहकार रहे और स्वामी सहजानंद सरस्वती आश्रम बिहटा के वरीय सदस्य डॉ. कैलाश चन्द्र झा (Dr Kailash Chandra Jha) ने बुधवार को आंदोलन स्थल का दौरा किया. जहां उन्होंने नेयामतपुर आश्रम जाकर स्वतंत्रता सेनानी सह किसानों के चहेते नेता पंडित यदुनंदन शर्मा के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. उसके उपरांत डॉ. कैलाश रेवड़ा किसान सत्याग्रह (Revda Kisan Satyagraha) के गवाह रहा बेलागंज के सहबाजपुर गांव (Sahbazpur village) पहुंचे.
यह भी पढ़ें -'लाल आतंक' की वो काली रात.. जब नक्सलियों ने एक ही परिवार के 4 लोगों को फांसी पर लटका दिया
सहबाजपुर गांव में उन्होंने सत्याग्रह में शामिल रहे वयोवृद्ध ग्रामीण रामजनम सिंह से मुलाकात की. औपचारिक मुलाकात के दौरान डॉ. कैलाश चन्द्र झा ने रामजनम सिंह को एक तस्वीर भेंट की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज मेरे लिए काफी खुशी का दिन है. महान स्वतंत्रता सेनानी सह किसानों के चहेते नेता पंडित यदुनंदन शर्मा के द्वारा 31 जनवरी 1936 में सहबाजपुर गांव से जमींदारी उन्मूलन के खिलाफ शुरू किए गए ऐतिहासिक रेवड़ा आंदोलन की वह तस्वीर मुझे पुनः प्राप्त हुआ.