बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया की फल्गु नदी में दिवंगत मुलायम सिंह की अस्थियों को किया गया विसर्जित - अस्थि कलश फल्गु नदी में विसर्जित

गया में मुलायम सिंह यादव की अस्थि कलश फल्गु नदी में विसर्जित किया गया (Mulayam Singh Yadav ashes immersed in Gaya). वहीं, गांधी मंडप में श्रद्धांजलि और प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. पढ़ें पूरी खबर.

गया में प्रार्थना सभा का आयोजन
गया में प्रार्थना सभा का आयोजन

By

Published : Oct 20, 2022, 8:31 PM IST

गया:उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव (Late leader Mulayam Singh Yadav) की अस्थि कलश को आज पवित्र फल्गु नदी में विसर्जित किया गया. इस दौरान गांधी मंडप में श्रद्धांजलि और प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के कई गणमान्य लोग शामिल हुए. श्रद्धांजलि सभा के बाद अस्थि कलश यात्रा निकालते हुए लोग सीताकुंड पहुंचे. जहां सीताकुंड के समीप पवित्र फल्गु नदी में उनके अस्थि कलश को विसर्जित किया गया.

ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार ने सैफई में मुलायम सिंह यादव काे दी श्रद्धांजलि, अखिलेश यादव से मुलाकात कर दिया सांत्वना

फल्गू नदी में मुलायम सिंह की अस्थि कलश का विसर्जन: मुलायम सिंह यादव का अस्थि कलश इस मौके पर जिला परिषद के उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव ने कहा कि भारत सरकार के पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का श्रद्धांजलि और प्रार्थना सभा कार्यक्रम रखा गया है. जहां उनके चित्र पर माल्यार्पण कर लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया है. उन्होंने कहा कि सपा नेता रामचंद्र प्रसाद यादव के द्वारा सैफई से उनके अस्थि कलश को गया लाया गया. जिसके बाद उनके अस्थि कलश को फल्गु नदी के सीताकुंड पिंडवेदी के समीप हमलोगों ने विसर्जित किया.

प्रार्थना सभा का किया गया आयोजन: जिला परिषद उपाध्यक्ष ने कहा कि अस्थि विसर्जन के बाद प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के अलावा शहर के कई गणमान्य लोग शामिल हुए. उन्होंने कहा कि हमलोग भारत सरकार से मांग करते हैं कि देश भर में उनकी आदमकद प्रतिमा लगाई जाए. गया जिले में भी उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. इसे लेकर बिहार के मुख्यमंत्री से लेकर देश के प्रधानमंत्री तक को ज्ञापन देने का कार्यक्रम बनाया गया है.

लोगों ने अर्पित किया श्रद्धा सुमन: गया की पवित्र भूमि पर उनके अस्थि कलश को लाया गया, जिसका अंतिम दर्शन शहर के लोगों ने किया. साथ ही लोगों ने अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस मौके पर पूर्व विधायक डॉ. विनोद कुमार यादवेन्दु, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामेश्वर यादव, हम पार्टी के महानगर जिलाध्यक्ष मुकेश चौधरी, पूर्व उपमहापौर जितेंद्र प्रसाद यादव, विजय यादव, नंदिनी डेयरी के प्रोपराइटर संतोष यादव, अनिल यादव, कुमार जितेंद्र सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- सैफई पहुंचकर चिराग पासवान ने मुलायम सिंह को किया नमन, अखिलेश यादव से भी की मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details