बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राम विलास पासवान के निधन पर पूर्व स्पीकर ने दुख जताया, कहा- बिहार के लिए है बड़ी क्षति - गया न्यूज

राम विलास पासवान के निधन पर बोले बिहार के पूर्व स्पीकर उदय नारायण संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि देश ने एक अच्छे दलित नेता खो दिया जो बिहार के लिए बड़ी क्षति है.

gaya
गया

By

Published : Oct 9, 2020, 6:10 PM IST

गया(इमामगंज): केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निधन के बाद राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं, इमामगंज में बिहार पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने गहरा दुख जाहिर करते हुए कहा कि देश ने एक महान दलित नेता को खो दिया है. माननीय राम विलास पासवान जी करीब पांच दशक से बिहार की पॉलिटिक्स में मजबूती से अपनी हिस्सेदारी निभाई है.

गया

उदय नारायण चौधरी ने कहा कि- ''दलित प्रतिनिधि के रूप में वह हमेशा अपना रूल दिखाते रहे हैं. वहीं, आज वो हमारे बीच में नहीं हैं. हम सब भगवान से उनकी आत्मा को शांति के लिए प्रार्थना करते हैं. भगवान उनके परिवार को दुख की इस घड़ी को सहन करने का शक्ति प्रदान करें.''

इनकी रही मौजूदगी
वहीं, इस मौके पर जदयू इमामगंज प्रखंड अध्यक्ष कयामुद्दीन अंसारी, पर्व प्रमुख फसीह अहमद, युवा राजद इमामगंज प्रखंड अध्यक्ष दिनेश दास, साजिद अहमद बागी, पवन चंद्रवंशी, आरजेडी के मीडिया प्रभारी अनिल कुमार, हरिहर यादव, जिला व्यवसाय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रवि बरनवाल, नेता अजय दांगी सहित अन्य नेता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details