गया: बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी है. इसके साथ ही उम्मीदवारों ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी है. कई उम्मीदवार विभिन्न पार्टियों के कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं, तो कई समर्थन के लिए जनता के पास जा रहे हैं. इसी क्रम में शहर के पूर्व नगर आयुक्त विजय कुमार झील गंज मोहल्ला पहुंचे.
गया: पूर्व नगर आयुक्त ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पेश की दावेदारी - बिहार विधानसभा चुनाव
पूर्व नगर आयुक्त विजय कुमार ने कहा कि सरकारी सेवा करने के बाद नेता बनकर लोगों की सेवा करूंगा. हालांकि उम्मीदवारी अभी किसी पार्टी से तय नहीं हुई है. लेकिन लोगों के पास जनसमर्थन के लिए आए हैं.
![गया: पूर्व नगर आयुक्त ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पेश की दावेदारी gaya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8955129-536-8955129-1601192697256.jpg)
जनसमर्थन के लिए पहुंचे पूर्व नगर आयुक्त
इस दौरान पूर्व नगर आयुक्त विजय कुमार ने कहा कि सरकारी सेवा करने के बाद नेता बनकर लोगों की सेवा करूंगा. हालांकि उम्मीदवारी अभी किसी पार्टी से तय नहीं हुई है. लेकिन लोगों के पास जनसमर्थन के लिए आए हैं. अगर लोगों का समर्थन मिलता है तो जिस तरह से हमने सरकारी पद पर रहते हुए लोगों की सेवा की, उसी तरह से अब नेता बनकर लोगों की सेवा करेंगे. शहर की जो समस्याएं रह गई है, उसे दूर करने का प्रयास करेंगे.
उम्मीदवारी पर विचार-विमर्श
वही मौके पर मौजूद जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया चल रही है. इसमें कई लोग कतार में है. पूर्व नगर आयुक्त विजय कुमार ने भी हमसे संपर्क किया है. इस बारे में हम आपस में विचार-विमर्श करेंगें. हमारा प्रयास होगा कि जो भी उम्मीदवार चयनित हो, वे साफ छवि के हो और जनता की सेवा करने वाले हो.