गया: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद हरि मांझी के बेटे राहुल मांझी को पुलिस ने नशे की हालत में पत्नी के साथ मारपीट करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह मगध मेडिकल थानाध्यक्ष गुलशन कुमार ने बताया कि राहुल मांझी को पुलिस ने नशे की हालत में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें:AIIMS में लालू प्रसाद के स्वास्थ्य में धीमी गति से हो रहा है सुधार, स्थिर होने में लगेंगे 3-4 सप्ताह
'राहुल मांझी की पत्नी सोनम देवी और उनके पिता पूर्व सांसद हरि मांझी ने फोन पर जानकारी दी कि राहुल नशे की हालत में उन लोग के साथ मारपीट कर रहा है. इसके बाद पुलिस उनके आवास वीर कुंवर सिंह कॉलोनी पहुंची, जहां नशे की हालत में राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया': गुलशन कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष
जानकारी के अनुसार, सोनम देवी ने लिखित आवेदन दिया है कि राहुल नशे की हालत में उनके साथ मारपीट कर रहा था. तभी बीच-बचाव करने ससुर हरि मांझी पहुंचे, जहां राहुल ने उनके साथ भी बदसलूकी की. उन्होंने कहा कि राहुल पूर्व में भी शराब पीने के मामले में जेल जा चुका है.