गया: गया के मगध मेडिकल थाना अंतर्गत पांडे परसावां में दिनदहाड़े फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में पूर्व विधायक शिववचन यादव समेत कई को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. रविवार को जमीन पर कब्जा (Firing in Gaya land dispute) करने को लेकर फायरिंग की गयी थी जिसका वीडियो वायरल (Shivvachan Yadav son firing viral video ) हो रहा है. वायरल वीडियो (firing viral video from Gaya) में पूर्व विधायक का बेटा और उसके समर्थक गोलीबारी करते नजर आ रहे हैं.
पढ़ें- खगड़िया की दबंग दुल्हनिया की ठांय-ठांय, Viral Video
फायरिंग का वीडियो वायरल: घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस सख्ती से मामले की छानबीन में जुट गयी है. एसएसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम ने छापेमारी शुरू की है और अब तक दोनों पक्षों से कुल 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच संघर्ष हुआ. रविवार को मगध मेडिकल थाना के पांडे परसावां में फायरिंग ( Firing in Pandey Parsawan of Magadha Medical Thana) करने का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें पूर्व विधायक शिववचन यादव के समर्थकों का चेहरा सामने आया था. वहीं पूर्व विधायक भी खुद स्थल पर मौजूद थे. यह वायरल वीडियो एसएसपी के हाथ भी लगी है, जिसके बाद उन्होंने एसआईटी का गठन किया है.
पूर्व विधायक और उनके बेचे ने दिखायी दबंगई:मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के पांडे परसावां में एक जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद है. फिलहाल मामला कोर्ट में है. कल्याणी देवी ने बताया कि दूसरे पक्ष के पूर्व विधायक के समर्थक जबरन जमीन को कब्जा करने पहुंचे थे और फायरिंग कर दहशत फैलाया गया. करीब 5 राउंड फायरिंग की गयी. जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो उक्त लोग मौके से निकल गए.
पूर्व विधायक समेत कई पर मामला दर्ज: इस मामले को लेकर मगध मेडिकल थाना में पूर्व विधायक शिववचन यादव और उनके पुत्र समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इधर दूसरे पक्ष के द्वारा भी मगध मेडिकल थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है. वहीं गया की एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया है कि फायरिंग करने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद पूर्व विधायक समेत कई पर मामला दर्ज किया गया है. दोनों पक्षों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई है.
शिववचन यादव समेत कई आरोपी फरार:वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से पूर्व विधायक के समर्थक हंगामा कर रहे हैं. इस दौरानशिववचन यादव का बेटा शक्ति यादव के हाथ में बंदूक दिख रही है. वो कई राउंड फायरिंग करता है. जब आस पास के लोग मौके पर पहुंचे तो पूर्व विधायक, उनका बेटा और सभी समर्थक गाड़ियों में बैठकर वहां से निकल गया. पुलिस ने छापेमारी करते हुए शक्ति यादव को अरेस्ट किया है. दो पक्षों में झड़प के दौरान घायल पूर्व विधायक के पुत्र को इलाज के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया है.