गया: अतरी की पूर्व विधायक कुंती देवी की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई. वह बथानी प्रखण्ड के जदयू अध्यक्ष सुमिरक यादव हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रही थीं. 2013 में सुमिरक यादव की हत्या हुई थी. इसी मामले में गया कोर्ट ने 26 जनवरी, 2021 को उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई थी. जिसके बाद कुंती देवी न्यायिक हिरासत में रहकर पटना में इलाज करा रही थीं.
ये भी पढ़ें-पटना: पीपा पुल से गंगा में गिरी सवारी गाड़ी, 12 से ज्यादा लोग थे सवार
कुंती देवी के पुत्र हैं अतरी से विधायक
जानकरी के मुताबिक, कुंती देवी के पुत्र अजय यादव उर्फ रंजीत यादव वर्तमान में अतरी से राजद के विधायक हैं. कुंती देवी को बथानी के जदयू अध्यक्ष सुमिरक यादव की हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. इसके बाद वह खराब स्वास्थ्य के कारण पटना पीएमसीएच में उनका इलाज चल रहा था. जहां गुरुवार की रात इलाज के दौरान मौत हो गई.
हत्या के आरोप में काट रही थी सजा
राजद नेता अरुण यादव एवं खिजरसराय राजद अध्यक्ष अर्जुन राम, युवा नेता रोशन कुमार यादव के अलावे अन्य राजद नेताओं ने कुंती देवी की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया. बता दें कि कुंती देवी के पति और पूर्व विधायक राजेन्द्र यादव हत्या के मामले में गया सेंट्रल जेल में पहले से ही उम्र कैद की सजा काट रहे हैं. इसके अलावे कुंती देवी के दो अन्य पुत्र उसी हत्याकांड में लगातार फरार चल रहे हैं.