गया: चर्चित सुमरिक यादव हत्याकांड में अतरी विधानसभा की पूर्व विधायक कुंती देवी दोषी करार हुई थीं. इस मामले में आज सजा सुनवाई थी. लेकिन दाउदनगर जेल में बन्द पूर्व विधायक आज कोर्ट में हाजिर नहीं हो सकीं. उन्होंने अस्वस्थ होने का हवाला दिया. जिसके बाद कोर्ट ने सजा पर फैसले की तिथि 25 जनवरी तय की है.
राजनीतिक कारणों से हत्या
बता दें साल 2013 में जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष सुमरिक यादव की हत्या राजनीतिक कारणों से की गई थी. इस घटना में नीमचक बथानी थाना में मृतक के भाई तत्कालीन विधायक सहित उनके पुत्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. सात वर्षों के बाद अतरी के पूर्व विधायक कुंती देवी दोषी करार हुई है. इसी मामले में सजा की सुनवाई होने वाली थी. लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी.