गयाः लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने आज सभी सीटो पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन ने राजद नेता और पूर्व मंत्री सुरेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया है. इसके लिए उन्होंने लालू-यादव और राबड़ी देवी को धन्यवाद देते हुए कहा कि इन चुनावों पर लालू की कमी खलेगी.
जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनने पर सुरेंद्र यादव ने कहा जहानाबाद मेरे लिए कोई नई जगह नहीं है.1985 से जहानाबाद से राजनीति कर रहे हैं. मुझे प्रत्याशी बनाया गया इसके लिए लालू-राबड़ी और तेजस्वी का बहुत बहुत धन्यवाद.
चन्देश्वर चन्द्रवंशी से मुकाबला
जहानाबाद से एनडीए के प्रत्याशी चन्देश्वर चन्द्रवंशी से सुरेंद्र यादव का सीधा मुकाबला है. सुरेंद्र यादव ने कहा कि हम इसके लिए तैयार हैं. जनता सभी ठगने वाले नेताओं को जानती है, ऐसे लोगों को जनता जवाब देगी.
जहानाबाद से चुने गए प्रत्याशी फिर से, 'चौकीदार ही चोर'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आने के सवाल पर कहा कि उनके आने से कोई फर्क नहीं पड़ता वे जुमलेबाज प्रधानमंत्री हैं. आज तक उनकी कोई भी बात सही साबित नहीं हुई, वह अपने आप को देश का चौकीदार कहते हैं, और चौकीदार ही चोर है.
खलेगी लालू यादव की कमी
सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा इस बार के लोकसभा चुनाव में लालू यादव की कमी खलेगी. सिर्फ उन्हें ही नहीं पूरे बल्कि पूरे देश को लालू यादव की कमी खलेगी. लालू यादव एक बड़े नेता होने के साथ-साथ वह एक अभिभावक भी हैं.