गया:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन के छठे दिन दर्जनों उम्मीदवारों ने नामांकन किया. इस क्रम में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुरेंद्र यादव ने बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से आठवीं बार चुनाव लड़ने के लिए पर्चा दाखिल किया. वहीं एनडीए प्रत्याशी के रुप में बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से अभय कुशवाहा ने भी नामांकन किया. इनके अलावा भारतीय सबलोग पार्टी चितरंजन कुमार और महागठबंधन के उम्मीदवार शशि शेखर सिंह ने वजीरगंज विधानसभा सीट के लिए पर्चा भरा. दलीय प्रत्याशी के अलावा निर्दलीयों ने भी नामांकन किया है.
गया: नामांकन के छठे दिन पूर्व मंत्री सहित दर्जनों ने किया नामांकन - former minister surendra yadav
गया में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुरेंद्र यादव ने बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से आठवीं बार चुनाव लड़ने के लिए नामांकन किया. वहीं कई पार्टियों के दिग्गज नेता ने नामांकन दाखिल किया.
छडे दिन लगी उम्मीदवारों की भीड़
दरअसल, पिछले पांच दिनों से नामंकन स्थल पर सन्नाटा पसरा था, लेकिन मंगलवार सुबह दस बजे से गया शहर स्थित पांच विधानसभा क्षेत्र का नामांकन स्थल पर गुलजार रहा. इन स्थलों पर नामांकन को लेकर कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा था. आज शहर के पांच विधानसभा के लिए शहर में सबसे अधिक नामांकन हुआ. बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से लगातार सातवीं बार से विधायक रहे सुरेंद्र यादव ने नामांकन किया. नामांकन करने के बाद सुरेंद्र यादव ने कहा कि बेलागंज की जनता 30 सालों से वोट कर रही हैै. इस बार भी बेलागंज की जनता मुझे जीताकर विधानसभा भेजेगी.
बेलागंज से एनडीए प्रत्याशी अभय कुशवाहा
वहीं बेलागंज से एनडीए प्रत्याशी अभय कुशवाहा ने नामांकन दाखिल किया है. अभय कुशवाहा वर्तमान में टिकारी के विधायक हैं. उन्होंने नामांकन करने के बाद कहा कि इस बार बेला में कोई झमेला नहीं रहेगा. बेला में इस बार जाति पर नहीं विकास पर वोट पड़ेगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने विकास किया है. लिहाजा जनता इस बार एनडीए के साथ है. तीसरा मोर्चा से भारतीय सबलोग पार्टी के उम्मीदवार चितरंजन कुमार ने वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन किया. चितरंजन कुमार ने कहा सरकार ने विकास का बाजा बजा दिया है. मेरा चुनाव चिह्न बाजा है. मैं जीतकर आऊंगा तो विकास करूंगा. बड़े दल से टिकट मिलने पर ही लोग विधानसभा नहीं जाते, छोटे पार्टी से दिल्ली तक जा सकते हैं. वहीं वजीरगंज से कांग्रेस प्रत्याशी शशि शेखर सिंह ने नामांकन किया है. जदयू एमएलसी मनोरमा देवी के देवर ने वजीरगंज से निर्दलीय नामांकन किया है. इसके अलावा कई छोटे दल और निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन किया है.