गया में दशरथ मांझी महोत्सव गयाः बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने एक बार फिर मुखयमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर कटाक्ष किया है. गया के गहलोर में आयोजित पर्वत पुरुष दशरथ मांझी की 16 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पहुंचे पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार ने उल्टी गंगा बहाई है. सीएम नीतीश सुखाड़ की समस्या को लेकर महत्वाकांक्षी योजनाएं को पूरा नहीं करना चाहते. अंडर ग्राउंड वाटर सूख रहा है.
ये भी पढ़ेंःBihar Politics: 'नीतीश NDA में चले जाएंगे लेकिन तेजस्वी को सीएम नहीं बनाएंगे'- जीतन राम मांझी
'उल्टी गंगा बहाकर ला रहे हैं नीतीश': पूर्व सीएम ने कहा कि नीतीश कुमार ने तर्पण का पानी उल्टी गंगा बहाकर लाने का काम किया है, लेकिन जो वर्तमान की स्थिति है, वह हमें आने वाली बड़ी समस्या को दिखा रही है. पूर्व सीएम मांझी ने कहा कि अब भी समय है. सोन से नहर निकालकर बिथो बांध को पूरा करें. मगध के क्षेत्र को इससे काफी लाभ होगा. दशरथ बाबा की भी यही सोच थी और वह भी इस कल्याणकारी काम को पूरा होते देखना चाहते थे. लेकिन सीएम नीतीश कुमार इस योजना पर अमल ही नहीं करना चाहते हैं.
"नीतीश जी ने उल्टी गंगा बहा कर तर्पण का पानी लाने का प्रयास किया है, लेकिन आज देखें, तो अंडर ग्राउंड वाटर सूख रहा है. पानी एक भयावह समस्या बनती जा रही है. हमने कहा था, नदी से नदी जोड़ो. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मैनें कहा था कि सोन नदी से नहर निकालकर घोड़ा घाट में गिरा कर फल्गु में बिथो में बांध बना दिया जाए, तो सालों भर पानी रहेगा, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. बिथो में बांध बंध जाता तो हमारे क्षेत्र के बड़े भागों में सात जीवन में सुखाड़ नहीं रहेगा"-जीतन राम मांझी, पूर्व सीएम
मंत्री श्रवण कुमार ने गिनाई उपलब्धियां:वहीं, दशरथ मांझी महोत्सव के मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई. हालांकि कहा कि कुछ कमियां रह गई है, जिसे पूरा किया जाएगा. बाबा दशरथ मांझी के जो भी सपने थे, उसे पूरा करने का प्रयास सरकार कर रही है. बाबा दशरथ मांझी ने पहाड़ काटकर रास्ता बना दिया था, जो कि बताता है कि दुनिया में यदि कोई ठान ले, तो कोई भी काम असंभव नहीं है.
दशरथ मांझी को श्रद्धा सुमन किया अर्पितः इससे पहले पर्वत पुरुष दशरथ मांझी की 16वीं पुण्यतिथि पर मंत्री श्रवण कुमार, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी समेत अन्य मौजूद लोगों ने उनके समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथ मांझी को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया गया. इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था, जो रात तक चला. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने इस मौके पर बाबा दशरथ मांझी के द्वारा किए गए काम को अविस्मरणीय बताया.