गया:बिहार के गया में रविवार को हम पार्टी द्वारा आयोजित 'गरीब जगाओ रैली' हुई. इस रैली में हजारों की भीड़ जुटी. बिहार के कई जिलों खासकर मगध क्षेत्र से लोगों की भीड़ रैली में आई थी. इस दौरान पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने एक बार फिर ताल ठोंकते हुए दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में गरीब संपर्क सम्मेलन के तिथि की घोषणा कर दी.
Garib Sampark Sammelan: बोले मांझी- '23 अप्रैल को दिल्ली के तालकटोरा में करेंगे गरीब संपर्क सम्मेलन' - Gaya politics
गया के गांधी मैदान से हम पार्टी ने ताल ठोंकी है. इस दौरान पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि 23 अप्रैल को दिल्ली के तालकटोरा में 'गरीब संपर्क सम्मेलन' करेंगे.
ये भी पढ़ें-Bihar Politics: गिरिराज सिंह बोले-"नीतीश कुमार ने तो गिरगिट को भी कर दिया फेल"
भीड़ जुटने से HAM उत्साहित: गया के गांधी मैदान में जुटी भीड़ को देखने के बाद हम पार्टी में काफी उत्साह है. यही वजह रही कि हम पार्टी के संरक्षक सह पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने गया के गांधी मैदान से ताल ठोका और कहा कि आगामी 23 अप्रैल को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में गरीब संपर्क सम्मेलन आयोजित करेंगे. पूर्व सीएम मांझी ने कहा कि वह गरीब जनता के लिए हमेशा लड़ाई लड़ती रही है.
नेताओं और कार्यकर्ताओं की जुटेगी भीड़: पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि ''दिल्ली के तालकटोरा मैदान में 23 अप्रैल को आयोजित गरीब संपर्क सम्मेलन के लिए सभी को न्योता दिया जाएगा. इसमें शामिल होने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को न्योता दिया जाएगा.'' उन्होंने कहा कि ''हम पार्टी ने अब तक जो सोचा है, वह कर दिखाया है. हमने गरीब संपर्क यात्रा चलाया, जो सफल रहा. उसके बाद गया के गांधी मैदान में रैली भी की. अब दिल्ली के तालकटोरा मैदान में गरीब संपर्क सम्मेलन भी करेंगे और वहां कई मुद्दे रखेंगे.''
महादलित समुदाय के जुटे हजारों लोग: गया के गांधी मैदान में आयोजित गरीब जगाओ रैली में महादलित समुदाय से हजारों लोगों की भीड़ जुटी थी. इस पर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि आपने एकता दिखा दी है. एकता दिखा दी है तो अन्य समाज में भी चर्चा चल रही है. हमें यही जज्बा दिखाना होगा, तभी आपके अधिकार प्राप्त होंगे.
सम्मेलन हम पार्टी के लिए मील का पत्थर: पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि हम पार्टी कुछ नहीं है, लेकिन हम पार्टी ने इस तरह की रैली कर अपनी ताकत दिखा दी है. इधर, गया के गांधी मैदान से तालकटोरा स्टेडियम में गरीब संपर्क सम्मेलन की घोषणा करके पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने पार्टी की ताकत बढ़ाने की राह बरकरार रखी है. वहीं, इस तरह के आयोजनों से हम पार्टी की राजनीतिक ताकत धीरे-धीरे बढ़ती ही जाएगी.