गया:बिहार में नीतीश कुमार की सरकार (Nitish Kumar Government in Bihar) सुशासन का दावा कर रही है. वहीं, उनकी सरकार में उन्हीं के सहयोगीपूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की भांजी और उनके परिजनों को बदमाशों ने पीट (Jitan Ram Manjhi niece Beaten by miscreants ) दिया. जिससे जीतनराम मांझी की भांजी और उनके घर के सदस्य अस्पताल में भर्ती (Jitan Ram Manjhi niece hospitalized ) हैं. भांजी की पिटाई किये जाने की जानकारी मिलने पर जीतनराम मांझी अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज पहुंचे. जहां उन्होंने अपने रिश्तेदारों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. वहीं, रिश्तेदारों से मुलाकात के बाद वे पुलिस-प्रशासन पर लापरवाही बरतने और दबंगों पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें- बक्सर में बड़ी वारदात : पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या, बैंक के गेट पर दिया घटना को अंजाम
'ये कमजोर लोग थे. सिर्फ प्रतिकार करने में ही रह गए. ये घटना हमारे घर हुई होती तो दबंगों को गोली मार देते. इस घटना में जरूर दो चार को गोली मारकर खत्म कर देते. उसके बाद जो होता सो देखा जाता. लेकिन इन लोगों ने ऐसा नहीं किया.'- जीतन राम मांझी, पूर्व सीएम, बिहार
पुलिस की कार्रवाई से खफा: बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की सगी भांजी केसरी देवी बाराचट्टी थाना क्षेत्र के मोहकमपुर गांव की रहने वाली हैं. वर्तमान में वह पंचायत सदस्य हैं. पंचायत चुनाव के विवाद को लेकर दो दिन पूर्व केसरी देवी उनके पति और बेटे समेत कई लोगों की बेरहमी से पिटाई की. इस घटना की सूचना मिलने पर अपनी भांजी और रिश्तेदारों से मिलने पहुंचे पूर्व सीएम जीतनराम मांझी गया की पुलिस से काफी खफा हैं. उन्होंने पुलिस पर दबंगों के ऊपर कार्रवाई नहीं करने की बात कही और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किये जाने की मांग की.