बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दबंगों ने पूर्व CM की भांजी को बेरहमी से पीटा, मांझी बोले- 'हमारे घर घटना होती तो 2-4 को गोली मार देते' - etv bharat news

बिहार के गया में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Former Chief Minister Jitan Ram Manjhi) की भांजी और उनके परिजनों को बदमाशों ने जमकर पीटा. जिससे कई लोग घायल हो गये हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों का हालचाल जानने के लिए जीतन राम मांझी अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर यह घटना उनके साथ होती तो गोली चार्ज कर देते.

Jitan Ram Manjhi niece Beaten by miscreants
बदमाशों ने पूर्व सीएम की भांजी को बर्बरतापूर्वक पीटा

By

Published : Mar 22, 2022, 6:45 PM IST

गया:बिहार में नीतीश कुमार की सरकार (Nitish Kumar Government in Bihar) सुशासन का दावा कर रही है. वहीं, उनकी सरकार में उन्हीं के सहयोगीपूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की भांजी और उनके परिजनों को बदमाशों ने पीट (Jitan Ram Manjhi niece Beaten by miscreants ) दिया. जिससे जीतनराम मांझी की भांजी और उनके घर के सदस्य अस्पताल में भर्ती (Jitan Ram Manjhi niece hospitalized ) हैं. भांजी की पिटाई किये जाने की जानकारी मिलने पर जीतनराम मांझी अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज पहुंचे. जहां उन्होंने अपने रिश्तेदारों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. वहीं, रिश्तेदारों से मुलाकात के बाद वे पुलिस-प्रशासन पर लापरवाही बरतने और दबंगों पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- बक्सर में बड़ी वारदात : पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या, बैंक के गेट पर दिया घटना को अंजाम

'ये कमजोर लोग थे. सिर्फ प्रतिकार करने में ही रह गए. ये घटना हमारे घर हुई होती तो दबंगों को गोली मार देते. इस घटना में जरूर दो चार को गोली मारकर खत्म कर देते. उसके बाद जो होता सो देखा जाता. लेकिन इन लोगों ने ऐसा नहीं किया.'- जीतन राम मांझी, पूर्व सीएम, बिहार

पुलिस की कार्रवाई से खफा: बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की सगी भांजी केसरी देवी बाराचट्‌टी थाना क्षेत्र के मोहकमपुर गांव की रहने वाली हैं. वर्तमान में वह पंचायत सदस्य हैं. पंचायत चुनाव के विवाद को लेकर दो दिन पूर्व केसरी देवी उनके पति और बेटे समेत कई लोगों की बेरहमी से पिटाई की. इस घटना की सूचना मिलने पर अपनी भांजी और रिश्तेदारों से मिलने पहुंचे पूर्व सीएम जीतनराम मांझी गया की पुलिस से काफी खफा हैं. उन्होंने पुलिस पर दबंगों के ऊपर कार्रवाई नहीं करने की बात कही और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किये जाने की मांग की.

चुनावी रंजिश में पिटाई: पीड़ितों ने बताया कि हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में पंचायत सचिव पद केसरी देवी ने जीत हासिल की है. चुनाव के दौरान गांव के कुछ दबंगों के द्वारा नाम वापस लेने की धमकी दी गई थी. इसके बावजूद वह चुनाव लड़ी और जीत हासिल की. इसी से खार खाए दबंगों ने होली के 1 दिन पूर्व भी धमकी दी थी. 2 दिन पहले दो दर्जन बदमाश और उनके गुर्गों ने उनके घर पर हमला किया और पूरे परिवार की बर्बरतापूर्वक पिटाई की. जिससे केसरी देवी, उनके पति सुरेश मांझी और बेटे सहित अन्य परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- बांका में मुखिया पति की बम और गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

पुलिस की भूमिका संदिग्ध: वहीं, पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक घटना है. जिसमें पुलिस की भूमिका काफी संदिग्ध है. उन्होंने कहा कि यह लोग लाचार थे इसलिए सिर्फ मार खाते रह गए. अगर उनके घर पर इस तरह से कोई हमला करता तो वह गोली चार्ज कर देते और दो-चार लोगों को मार देते. उन्होंने बिहार में विधि व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया. रात्रि में 25 की संख्या में दबंग उनके परिजनों के घर पहुंच जाते हैं और बेरहमी से उनकी पिटाई करते हैं. इसके बावजूद भी पुलिस दबंगों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर सकी. आखिर यह कैसी विधि-व्यवस्था है? उन्होंने मांग किया है कि घटना में शामिल लोगों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details