नई दिल्ली/गया:हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर (HAM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने मंगलवार को दिल्ली (Delhi) में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव (Railway Minister Ashwani Vaishnav) से मुलाकात की. इस दौरान पूर्व सीएम ने गया (Gaya) में दो नई रेल परियोजनाओं को शुरू करने की मांग रखी. उन्होंने रेल मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा.
ये भी पढ़ें:मांझी की दो टूक- 'जातीय जनगणना केंद्र सरकार नहीं करेगी तो बिहार में नीतीश के साथ मिलकर कराएंगे गिनती'
हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पांडेय ने बताया कि पूर्व सीएम ने गया से बोधगया, शेरघाटी, बांके बाजार, इमामगंज, डुमरिया होते हुए डाल्टेनगंज तक और इस्लामपुर से खिजरसराय होते हुए गया तक रेल परियोजना शुरू करने के संबंध में एक मांग पत्र रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को सौंपा है.
हम प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व सीएम ने अपनी मांग पत्र में यह भी बताया है कि गया-डाल्टेनगंज रेल परियोजना का पूर्व में सर्वे भी कराया जा चुका है. इस रेल परियोजना के प्रारंभ होने से क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. साथ ही लोगों को आवागमन में भी सुविधा मिलेगी.