बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: BJP के पूर्व विधायक ने वजीरगंज से चुनाव लड़ने का ठोका दावा, कांग्रेस MLA पर साधा निशाना - Virendra Singh said to contest from Wazirganj

बीजेपी के पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह ने वजीरगंज विधानसभा से चुनाव लड़ने की बात कही. इस दौरान उन्होंने वर्तमान कांग्रेस विधायक पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कहा कि इस चुनाव में जनता उनसे उनके 5 सालों का हिसाब मांगेगी.

Former BJP MLA said to he would Contest elections from Wazirganj Assembly
Former BJP MLA said to he would Contest elections from Wazirganj Assembly

By

Published : Jul 14, 2020, 10:32 PM IST

गया: बिहार विधानसभा चुनाव आते ही राजनीतिक पार्टियों में हलचल शुरू हो गई है. सभी पार्टी के उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्र के हिसाब से चुनाव लड़ने की दावेदारी ठोक रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह ने जिले के वजीरगंज विधानसभा से चुनाव लड़ने की बात कही है. उन्होंने कहा कि वो पार्टी के दिशा-निर्देश पर वजीरगंज विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे.

बता दें कि जिले के मानपुर बाजार स्थित सलेमपुर मोहल्ला में एक उद्घाटन समारोह के दौरान विधायक ने चुनाव लड़ने की बात कही. इस मौके पर उन्होंने धन्यवाद दिया और कहा कि लोगों को अब ऑटोमोबाइल की सुविधाओं के लिए गया के बाजारों की तरफ नहीं जाना पड़ेगा.

‘जनता मांगेगी हिसाब’
इसके अलावा विधायक ने कहा कि वो पूर्व में 5 साल वजीरगंज विधानसभा से विधायक रह चुके हैं. इस दौरान उन्होंने जनहित में कई कार्य किए. लेकिन वर्तमान कांग्रेस विधायक 5 सालों में कोई भी जनहित का कार्य नहीं किया है. वीरेंद्र सिंह वजीरगंज विधानसभा के डेढ़ सौ से ज्यादा गांवों का दौरा कर चुके हैं. इस दौरान क्षेत्र के लोगों का कहना है कि वर्तमान विधायक क्षेत्र से बाहर ही रहते हैं, ऐसे में जनता की समस्या का समाधान नहीं हो पाता है. इसीलिए इस चुनाव में जनता वर्तमान विधायक से 5 सालों का हिसाब मांगेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details