पटना:जेडीयू के नए पोस्टर पर बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने भी तंज कसा है.उन्होंने कहा है कि प्रदेश में खुलेआम हत्याएं हो रही है. ऐसे में जनता क्यों ना करे विचार? प्रदेश में साइड नहीं देने पर अपराधी ऑटोचालक को सरेराह गोली मार देते हैं, कैसे ठीके हैं नीतीश कुमार?
गया में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उदय नारायण चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार जब महागठबंधन में थे तो उनका नारा था कि 'बिहार में बाहर है नीतीशे कुमार है'. अब जब सीएम एनडीए में हैं तो अमित शाह और नरेंद्र मोदी उन्हें इतना तंग कर रहे हैं कि नीतीश कुमार को अपना नारा ही बदलना पड़ा.
सीएम गया से लौटे और ऑटोचालक का हुआ मर्डर
बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि जिस दिन नीतीश कुमार गया आए, विष्णुपद मंदिर में पूजा भी किया. उसी रात को साइड नहीं देने पर ऑटो चालक को गोली मार दिया गया. बिहार में अपराधी बेखौफ हैं, ऐसे में कैसे ठीके हैं नीतीश कुमार?
घटना के दिन सीएम नीतीश ने गया में की थी पूजा 'जनता विचार तो जरूर करेगी'
उदय नारायण चौधरी ने कहा है कि ऑटो चालक मर्डर की सारी वारदात सीसीटीवी मे कैद होने के बाद भी प्रशासन के हाथ अभी तक खाली है. बिहार में अपराधियों का हौसला बुलंद होते जा रहा है. उन्होंने कहा है कि विधानसभा चुनाव में जनता विचार तो जरूर करेगी.