गया:भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रथम फेज में जिले के चुनाव को लेकर औपचारिक प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है. निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी.
जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्र के लिए 1 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक नॉमिनेशन 11 बजे से 3 बजे तक किया जाएगा. 9 अक्टूबर को स्क्रूटनी और 12 अक्टूबर को नाम वापस लेने की तिथि निर्धारित है. वहीं 28 अक्टूबर को प्रथम फेज में मतदान करने की तिथि चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित की गई है. उन्होंने कहा कि जिले के अतरी, बेलागंज, गया नगर , वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से लेकर संध्या 6 बजे तक मतदान होगा.
सुबह 7 से शाम 4 बजे तक कर सकेंगे मतदान
वहीं बाराचट्टी, शेरघाटी, इमामगंज, गुरुआ, टिकारी, बोधगया विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सुबह 7 से शाम 4 बजे तक मतदान कर सकेंगे. जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि आज से महत्वपूर्ण प्रक्रिया शुरू हो गई है. उन्होंने बताया कि जो मतदाता 80 वर्ष से अधिक और दिव्यांग हैं, उनको सहूलियत के लिए पोस्टल बैलट की व्यवस्था की गई है. जिसका फॉर्म संबंधित बीडीओ के यहां आज से 5 अक्टूबर तक भर सकेंगे.
दो उम्मीदवारों ने कराया नॉमिनेशन
शुक्रवार से नॉमिनेशन के पहले दिन एक उम्मीदवार ने वजीरगंज विधानसभा से नॉमिनेशन किया है. वहीं उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार नामांकन करने वाले प्रत्याशी 2 से अधिक की संख्या में नहीं आएंगे. नामांकन कराने आने के लिए दो वाहनों से ही आना होगा. जो प्रत्याशी ऑनलाइन नामांकन कर करना चाहते हैं, उनके लिए अलग व्यवस्था की गई है.