बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: ग्रामीणों के सहयोग से वन विभाग की टीम ने पकड़ा 10 फीट का अजगर - गया में पकड़ा गया अजगर

गया में ग्रामीणों के सहयोग से वन विभाग की टीम ने 10 फीट का अजगर पकड़ा है. जिसके बाद उसे गांव के घने जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया.

gaya
10 फीट का अजगर

By

Published : Nov 2, 2020, 6:52 PM IST

गया (इमामगंज):प्रखंड क्षेत्र के विश्रामपुर गांव स्थित ग्रामीण के घर से पीछे खेत में रविवार शाम करीब पांच बजे एक अजगर सांप निकलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी.

वन विभाग की टीम पहुंची
मौके पर इमामगंज वन विभाग की टीम ने पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से अजगर सांप को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा. जिसके बाद उसे इमामगंज वन विभाग कार्यालय लाया गया. जहां जांच में पाया गया कि अजगर स्वस्थ था. इसके बाद उसे बड़का करासन गांव के घने जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया.

क्या कहते हैं वनरक्षक
इस मामले में इमामगंज वन विभाग के वनपाल उमेश कुमार और वनरक्षक नंदलाल कुमार दास ने बताया कि पकड़ा गया पहाड़ी अजगर सांप लगभग पांच वर्ष का व्यस्क नर पूरी तरह स्वस्थ है. जिसका वजन लगभग 24 किलोग्राम मापा गया. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों से सूचना प्राप्त होना अच्छी पहल है.

सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना आवश्यक
ग्रामीण जागरूक हो रहे हैं. जागरुकता से हम इस शानदार प्राणी का जीवन बचा पाए. पहले जानकारी के अभाव में इन्हें मार दिया जाता था. पर्यावरण के लिए अजगर की भूमिका महत्वपूर्ण है. लगातार सिकुड़ते जंगलों की वजह से इनकी संख्या काफी कम हो गई हैं. अत: इनको बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना आवश्यक है.

वनरक्षक ने बताया कि अमुमन ठंड में सर्प विचरण नहीं करते. लेकिन जलवायु परिवर्तन से ठंड का मौसम घटता जा रहा है. सर्प विचरण करते हुए आवासीय स्थानों पर पहुंच रहे हैं.

पर्यावरण के सुरक्षा में योगदान
वहीं वन विभाग के ऑफिसर संजीत कुमार ने कहा कि सांप और अन्य वन्य प्रणियों के रिहायशी इलाकों में दिखने से उन्हें नुकसान पहुंचाए बिना वन विभाग को सूचित करें. ताकी हम उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाकर वन्य जीवों की सुरक्षा के साथ पर्यावरण के सुरक्षा में अपना योगदान दें.

कई लोग रहे मौजूद
इस मौके पर ग्रामीण आशू कुमार सिंह, अभिनंदन कुमार, मुखिया प्रतिनिधि बिट्टू सिंह, साकेत सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे. वहीं वन विभाग के ऑफिसर संजीत कुमार, वनपाल उमेश कुमार और वनरक्षक नंदलाल कुमार दास सहित अन्य वन कर्मी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details