गया: जिले को बिहार पर्यटन के लिए खास जगह माना गया है. इसमें में भी बोधगया की अपनी अलग ही पहचान है. बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर को यूनेस्को की ओर से विश्व प्रसिद्ध धरोहर घोषित किया गया है. ऐसे में महाबोधि मंदिर में देश-विदेश से लाखों की संख्या में पर्यटक पूजा-अर्चना करने आते हैं. शुक्रवार को विश्व पर्यटन दिवसपर विदेश से आए पर्यटक बोधगया आकर काफी खुश दिखे. उन्होंने भगवान बुद्ध के इस ज्ञान प्राप्ति स्थल की काफी तारीफ की.
विश्व पर्यटन दिवस के दिन बिहार आये विदेशी पर्यटकों ने कहा- बहुत ही शांत और सुंदर है बोधगया - भगवान बुद्ध
देश-विदेश से पर्यटक बोधगया घूमने के लिए आते हैं. ऐसे में विश्व पर्यटन दिवस पर अमेरिका से आई एक पर्यटक ने कहा कि बोधगया काफी सुंदर जगह है और यहां आकर वह काफी खुश है.
विदेशी पर्यटक ने जताई अपनी खुशी
बिहार सरकार और पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटकों के लिए महाबोधि मंदिर में पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं. मंदिर के चारों तरफ पुलिस हमेशा चाक-चौबंद रहती है. इसी क्रम में अमेरिका से आई एक पर्यटक ने कहा कि बोधगया बहुत ही शांत और अच्छी जगह है. यहां भगवान गौतम बुद्ध का मंदिर बहुत सुंदर है और यहां आकर मैं बहुत खुश हूं.
चार पवित्र स्थानों में से एक महाबोधि मंदिर
गौरतलब है कि महाबोधि मंदिर भगवान बुद्ध के जीवन से संबंधित चार पवित्र स्थानों में से एक है. 500 ईसा पूर्व भगवान बुद्ध फल्गु नदी के तट पर पहुंचे और महाबोधि मंदिर स्थित बोधि वृक्ष के नीचे तपस्या की. काफी कठिन तपस्या के बाद उन्हें यहां ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. वहीं, महाबोधि मंदिर से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर भगवान बुद्ध की विशाल प्रतिमा अवस्थित है. जिसकी ऊंचाई लगभग 80 फुट है. इसे बलुआ पत्थर ब्लॉक और लाल ग्रेनाइट के मिश्रण से बनाया गया है. इसे भी पर्यटकों के घूमने के लिए एक बेहतर स्थल माना जाता रहा है.