गया: कोरोना वायरस के इस संकट काल में गरीबों की मदद के लिए कुछ लोग आगे आ रहे हैं. इनमें अब विदेशी भी शामिल हो गए हैं. लॉकडाउन के तीसरे चरण में वियतनाम-अमेरिकन बुद्धिस्ट कम्युनिटी से जुड़े विदेशी नागरिक जिला मुख्यालय से सुदूर क्षेत्रों में जाकर गरीबो के बीच खाद्य सामग्री व मास्क वितरण कर रहे हैं.
लोगों को उपलब्ध कराई गई खाद्य सामग्री 150 घरों को उपलब्ध कराई भोजन सामग्री
मोहनपुर प्रखण्ड क्षेत्र के सिद्धार्थ कंपेशन ट्रस्ट और वियतनाम-अमेरिकन बुद्धिस्ट कम्युनिटी ने जरूरतमंदों के बीच जरूरत का सामान बांटा. खाद्य सामग्री में सिस्टर ब्लू लोटस, सिद्धार्थ कंपेशन ट्रस्ट के सचिव विवेक कुमार कल्याण ने प्रशासन की इजाजत से 150 चिन्हित घरों को भोजन सामग्री उपलब्ध कराई. इसमें दस किलों चावल, दाल, नमक आलू और मास्क व साबुन भी दिया गया.
राहत कार्य में जुटे बुद्धिस्ट सोशल डिस्टेंस का रखा गया खास ध्यान
वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंस का खास ख्याल रखा गया. सिस्टर ब्लू लोटस ने कहा कि भगवान बुद्ध का जन्मदिन बहुत जल्द आने वाला है. लॉकडाउन के देखते हुए घर में रहकर बुद्ध की पूजा करें. सिद्धार्थ कंपेशन ट्रस्ट के चेयरमैन विवेक कुमार कल्याण ने कहा कि हमलोग लॉकडाउन के पहले दिन से ही गरीबों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण कर रहे हैं. जब तक स्थिति में सुधार नहीं होता हमलोग मदद करते रहेंगे.
2200 लोगों को मिली मदद
आपको बता दें कि सिद्धार्थ कंपेशन ट्रस्ट एवं कल्याण परिवार द्बारा बिहार से दिल्ली व कोलकाता में लगभग अभी तक 2200 लोगों को भोजन सामग्री उपलब्ध कराया गया है. गया में लगभग पांच हजार परिवारों को भोजन के लिए एक सप्ताह का राशन उपलब्ध कराया है.