गयाः बिहार में एक बार फिर तबलीगी जमात चर्चा में आ गया है. तबलीगी मरकज से कनेक्शन होने की आशंका और दिल्ली पुलिस के लुकआउट नोटिस को लेकर गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विदेश जाने वाले 22 यात्रियों को रोक दिया गया है. इन्हें पिछले दो दिन से बोधगया के होटल में रखा गया है. लेकिन अभी तक न तो स्थानीय पुलिस ने किसी तरह का एक्शन लिया है न ही दिल्ली पुलिस अभी तक आई है.
बोधगया में रोककर रखे गए हैं 22 विदेशी नागरिक, दिल्ली पुलिस का इंतजार
27 मई को गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से म्यांमार नेशनल एयरलाइंस के विमान से म्यांमार जा रहे 22 लोगों को रोक लिया गया था. म्यांमार से आए इस विमान से 104 यात्री स्वदेश रवाना होने वाले थे.
नहीं थे पर्याप्त दस्तावेज
दअरसल 27 मई को गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से म्यांमार नेशनल एयरलाइंस के विमान से म्यांमार जा रहे 22 लोगों को रोक लिया गया था. म्यांमार से आए इस विमान से 104 यात्री स्वदेश रवाना होने वाले थे. रवानगी के पहले सभी यात्रियों के सामान आदि की जांच के बाद विमान में रख दिया गया था, लेकिन इसी बीच 22 यात्रियों के पास इमीग्रेशन से यात्रा के पर्याप्त दस्तावेज नहीं मिलने पर उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया. करीब तीन घंटे की देरी से 82 यात्रियों को लेकर विमान म्यांमार के लिए रवाना हो गई.
तब्लीगी जमात से जुड़े होने की संभावना
बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए 22 विदेशियों को बोधगया के एक होटल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है. संभावना जताई जा रही है कि एक सप्ताह के अंदर उन्हें दिल्ली पुलिस के सामने पेश किया जाएगा. इनके तबलीगी जमात से जुड़े होने की संभावना है. लेकिन पुलिस इस मामले में चुप्पी साधी है.