गया:विश्व प्रसिद्ध बोधगया में रविवार को एक अनोखी शादी हुई. स्पेन और बार्सिलोना से आए एक जोड़े ने भारतीय रीति-रिवाज से शादी की. ये विवाह बोधगया के एक निजी होटल में हुआ. इस शादी को देखने के लिए स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगा रहा.
भारतीय संस्कृति और परंपरा से प्रभावित होकर विदेशी जोड़े ने बोधगया में रचाई शादी - विदेशी शादी
अरतुल और जीना ने बताया कि जब उन्होंने भारतीय सभ्यता को जाना तो काफी प्रभावित हुए. उन्हें भारतीय संस्कृति, यहां के लोगों का व्यवहार, भारतीय खाना, रहन-सहन काफी अच्छा लगा. इसलिए उन्होंने यहां के रिवाजों के मुताबिक शादी का फैसला लिया.
दरअसल, कुछ दिनों पहले ये विदेशी जोड़ा बोधगया घूमने आया था. घूमने के दौरान उन्हें भारतीय परंपरा काफी लुभा गई. अरतुल, बार्सिलोना का रहने वाला है. वहीं, जीना स्पेन की निवासी हैं. ये दोनों भारतीय रीति-रिवाज से शादी रचाकर बहुत खुश नजर आए.
भारत से है खासा लगाव- नव विवाहित जोड़ा
अरतुल और जीना ने बताया कि जब उन्होंने भारतीय सभ्यता को जाना तो काफी प्रभावित हुए. उन्हें भारतीय संस्कृति, यहां के लोगों का व्यवहार, भारतीय खाना, रहन-सहन काफी अच्छा लगा. इसलिए उन्होंने यहां के रिवाजों के मुताबिक शादी का फैसला लिया. नवविवाहित जोड़े ने कहा कि स्थानीय लोग शादी में आए इसके लिए वे उनका धन्यवाद करते हैं. फिलहाल, ये विदेशी शादी बोधगया में चर्चा का विषय बना हुआ है.