गया: वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर जारी लॉक डाउन के दौरान गरीब और असहाय लोगों की सेवा के लिए स्वयंसेवी संस्थाएं आगे आई हैं. अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल बोधगया के आस-पास विदेशी दानदाताओं के सहयोग से लंबे समय से शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सकारात्मक पहल की जा रही है. लॉक डाउन के दौरान अब वेदेशी पर्यटक गरीब और असहाय परिवारों के लिए सूखा राशन की वितरण कर रहे हैं. बता दें कि वेदशी पर्यटक खुद से राशन वितरण नहीं कर रहे हैं. वे इस राशन को जिला प्रशासन को मुहैया करा रहे हैं. इसके बाद प्रशासन इस राशन को जरूरतमंद परिवार के बीच वितरण कर रही है.
'लॉकडाउन तक जारी रहेगा अभियान'
इसको लेकर सिद्धार्थ कैम्पेसेशन ट्रस्ट के सचिव विवेक कुमार ने बताया कि उनकी संस्था और कल्याण परिवार लगभग प्रतिदिन फूड पैकेट का वितरण करती है. फूड पैकेट को वे जिला प्रशासन को सौंप देते है. अब तक 1 हजार से भी ज्यादा राशन का पैकेट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया जा चुका है. इसके अलावा दिल्ली और कोलकाता में भी उनके सदस्य मजदूरों को राशन पैकेट उपलब्ध करा रही है. वहीं, बोधगया में मास्क की कमी को देखते हुए संस्था ने तीन लेयर का मास्क बनाकर तैयार किया गया है. जिसे जिला प्रशासन के माध्यम से लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस कार्य में विदेशी दानदाता बढ़-चढ़ कर सहयोग कर रहे हैं. आवश्यकता बढ़ने पर फूड पैकेट की संख्या को बढ़ाया जाएगा.