बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया को 'गयाजी' बनाने की मुहिम से जुड़ी भोजपुरी गायिका देवी, स्वच्छता को लेकर लोगों को किया जागरूक - गया का नाम होगा गयाजी

बिहार के गया (swachata abhiyan in gaya) को 'गयाजी' बनाने की मुहिम से लोक गायिका देवी भी जुड़ गई हैं. उन्होंने गलियों में घूम-घूमकर सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया. साथ ही स्टेज शो कर स्वच्छता अभियान के प्रति लोगों को जागरूक भी किया. पढ़ें पूरी खबर..

Folk singer Devi associated with swachata abhiyan in gaya
Folk singer Devi associated with swachata abhiyan in gaya

By

Published : Mar 26, 2022, 5:46 PM IST

गया:गया नगर निगम(Gaya Municipal Corporation)के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण महाअभियान शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. स्वच्छता के दृष्टिकोण से बिहार में प्रथम स्थान पर रहे गया शहर को देश स्तर पर एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाने के उद्देश्य से जारी इस महाअभियान में मेयर, डिप्टी मेयर, अधिकारीगण और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शहर में घूम-घूम कर लोगों के बीच जागरूकता फैलाई. अंतरराष्ट्रीय पहचान वाली इस गया शहर को 'गयाजी' बनाने की इस मुहिम में आज सुप्रसिद्ध गायिका देवी (Folk singer Devi associated with swachata abhiyan in gaya) ने भी अपनी भागीदारी निभाई. उन्होंने गया के गलियों में घूम-घूमकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.

पढ़ें- बोधगया में बन रही है भगवान बुद्ध की सबसे लंबी प्रतिमा, फरवरी 2023 से श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

भोजपुरी गायिका देवी ने सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित:लोक गायिका देवी ने गलियों में सफाई कर रहे कर्मचारियों को माला पहनाकर सम्मानित भी किया. देवी के द्वारा स्टेज-शो कर लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया गया. सुप्रसिद्ध लोक गायिका ने कहा कि स्वच्छता के लिए आम नागरिक को भी साथ देना होगा. अपनी छोटी-छोटी आदतों में बदलाव कर हम इस मुहिम को आगे बढ़ा सकते हैं.

"गया से मेरा विशेष लगाव रहा है. यह महान धरती गौतम बुद्ध की धरती है. दुनिया के कोने कोने से लोग यहां आते हैं. सफाई अभियान के कार्यक्रम में आने को मुझे कहा गया. एक नागरिक होने के नाते इस देश को सुंदर बनाना हमारा भी कर्तव्य है. इस अभियान के लिए नगर निगम को मैं धन्यवाद देना चाहती हूं. लोगों से अपील है कि गया को सुंदर और स्वच्छ बनाने में अपनी भागदारी निभाएं."-देवी, लोक गायिका

मेयर गणेश पासवान ने कहा: वहीं इस मौके पर गया के मेयर गणेश पासवान ने बताया कि पूर्व में स्वच्छता को लेकर गया शहर को बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त हो चुका है. अब यह अभियान देश स्तर पर उचित स्थान प्राप्त करने की है. जिसके लिए नगर निगम के सफाई कर्मचारी से लेकर तमाम लोग लगे हुए हैं. अब इस अभियान में भोजपुरी गायिका देवी भी जुड़ गई हैं, इसके लिए हम इनका आभार प्रकट करते हैं.

"हम जनता का आभार व्यक्त करते हैं. स्वच्छता अभियान में पूरे बिहार में गया ने टॉप किया था. स्मार्ट सिटी में नहीं आने के बावजूद गया को पहला स्थान मिला था. लोग घर का कूड़ा बाहर न फेंके. गया को गयाजी बनाने में मदद करें. ताकि गया का नाम देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फैले."-गणेश पासवान, मेयर, गया

पढ़ेंःगया: पूर्व मुख्यमंत्री के आवास सहित कई मकानों को किया गया सैनिटाइज

गया का नाम होगा 'गयाजी': डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि आने वाले दिनों में हम गया शहर का नाम बदलकर 'गयाजी' करने वाले हैं. क्योंकि यह पवित्र शहर पूरे दुनिया के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का एक महत्वपूर्ण केंद्र है. शहर का नाम "गयाजी" करने के लिए यह आवश्यक है कि शहर की साफ-सफाई भी यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों को प्रभावित कर सके. इसी मुहिम को लेकर आज सुप्रसिद्ध लोक गायिका देवी भी पहुची हैं. आने वाले दिनों में देवी गया शहर में रहकर प्रतिदिन जागरूकता फैलायेंगी.

"दूसरे दिन के महाअभियान में देवी जी भी सम्मलित हुई हैं. उम्मीद है कि आगे वे गया में डेली रहकर लोगों को सफाई के प्रति जागरुक करेंगी. हम पांच हजार लोग सफाई में लगे हैं और पांच करोड़ लोग गंदगी फैलाने में लगे हैं. ऐसे में कभी भी सफाई अभियान में सफलता नहीं मिलेगी. इसलिए लोगों को जागरुक करना बहुत जरूरी है ताकि अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकें."- मोहन श्रीवास्तव, डिप्टी मेयर, गया


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details