गया:गया नगर निगम(Gaya Municipal Corporation)के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण महाअभियान शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. स्वच्छता के दृष्टिकोण से बिहार में प्रथम स्थान पर रहे गया शहर को देश स्तर पर एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाने के उद्देश्य से जारी इस महाअभियान में मेयर, डिप्टी मेयर, अधिकारीगण और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शहर में घूम-घूम कर लोगों के बीच जागरूकता फैलाई. अंतरराष्ट्रीय पहचान वाली इस गया शहर को 'गयाजी' बनाने की इस मुहिम में आज सुप्रसिद्ध गायिका देवी (Folk singer Devi associated with swachata abhiyan in gaya) ने भी अपनी भागीदारी निभाई. उन्होंने गया के गलियों में घूम-घूमकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.
पढ़ें- बोधगया में बन रही है भगवान बुद्ध की सबसे लंबी प्रतिमा, फरवरी 2023 से श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन
भोजपुरी गायिका देवी ने सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित:लोक गायिका देवी ने गलियों में सफाई कर रहे कर्मचारियों को माला पहनाकर सम्मानित भी किया. देवी के द्वारा स्टेज-शो कर लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया गया. सुप्रसिद्ध लोक गायिका ने कहा कि स्वच्छता के लिए आम नागरिक को भी साथ देना होगा. अपनी छोटी-छोटी आदतों में बदलाव कर हम इस मुहिम को आगे बढ़ा सकते हैं.
"गया से मेरा विशेष लगाव रहा है. यह महान धरती गौतम बुद्ध की धरती है. दुनिया के कोने कोने से लोग यहां आते हैं. सफाई अभियान के कार्यक्रम में आने को मुझे कहा गया. एक नागरिक होने के नाते इस देश को सुंदर बनाना हमारा भी कर्तव्य है. इस अभियान के लिए नगर निगम को मैं धन्यवाद देना चाहती हूं. लोगों से अपील है कि गया को सुंदर और स्वच्छ बनाने में अपनी भागदारी निभाएं."-देवी, लोक गायिका
मेयर गणेश पासवान ने कहा: वहीं इस मौके पर गया के मेयर गणेश पासवान ने बताया कि पूर्व में स्वच्छता को लेकर गया शहर को बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त हो चुका है. अब यह अभियान देश स्तर पर उचित स्थान प्राप्त करने की है. जिसके लिए नगर निगम के सफाई कर्मचारी से लेकर तमाम लोग लगे हुए हैं. अब इस अभियान में भोजपुरी गायिका देवी भी जुड़ गई हैं, इसके लिए हम इनका आभार प्रकट करते हैं.