गयाः शहर में माड़नपुर बाईपास के पास स्थित मधुसूदन कॉलोनी और अशोक विहार कॉलोनी के बीच से गुजरने वाला मनसरवा नाला लोगों के डर का कारण बन गया है. नाले में अतिक्रमण होने के कारण साल 2017 में बाढ़ आ गई थी. जिसमें हजारों घर डूब गए थे. प्रशासन की अनदेखी के कारण यहां फिर से अतिक्रमण हो गया है. जिससे लोगों पर बाढ़ का खतरा सताने लगा है.
प्रशासन की अनदेखी
2017 में आए बाढ़ के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां पहुंचे थे. तब अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया गया था, लेकिन बाढ़ का पानी निकलते ही सारे अभियान को बंद कर दिया गया. जिससे दो साल बीतने के बाद मनसरवा नाला फिर से अतिक्रमण का शिकार हो गया है. इस पर न तो जिला प्रशासन और न ही नगर निगम ही ध्यान दे रहा है.