बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वंदे भारत मिशन: लॉकडाउन के बीच गया पहुंचा 100वां विमान, दुबई से 169 यात्री पहुंचे भारत - vande bharat mission

वंदे भारत अभियान के तहत दुबई से 169 यात्रियों का दल गया पहुंचा. इस मिशन के तहत यह 100वीं फ्लाइट है जो गया एयरपोर्ट पर विदेश में फंसे भारतीयों को लेकर लौटी है.

वंदे भारत अभियान
वंदे भारत अभियान

By

Published : Jul 22, 2020, 1:34 PM IST

गया:कोविड-19 वैश्विक महामारी के बीच विदेशों में फंसे भारतीयों को वतन वापस लाने का सिलसिला लगातार जारी है. इस क्रम में बुधवार को 169 भारतीयों को इंडिगो विमान के जरिए दुबई से गया लाया गया. दरअसल, वंदे भारत मिशन के तहत गया एयरपोर्ट को लैंडिंग प्वाइंट बनाया गया है.

यात्री दल दुबई से पहुंचा गया

मिशन के तहत बुधवार को 100वां विमान विदेशों में फंसे लोगों को लेकर भारत पहुंचा. गया एयरपोर्ट के निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि इस फ्लाइट में कुल 169 व्यक्ति आये. जिनमें बिहार के 167 और झारखंड के 2 यात्री शामिल हैं. सभी यात्रियों को बोधगया के मॉनेस्ट्री और होटलों में 7 दिनों के लिए क्वारंटीन किया जाएगा.

वंदे भारत मिशन के तहत गया पहुंची फ्लाइट

एयरपोर्ट पर की गई जांच
एयरपोर्ट निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विदेश से लौटे सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. इसके बाद बसों से उन्हें बोधगया क्वारंटीन सेंटर में भेजा जाएगा. मौके पर मगध प्रमंडल आयुक्त असंगबा चुबा आओ मौजूद रहे. उन्होंने यात्रियों से फीडबैक लिया. यात्रियों ने बताया कि दुबई में कोरोना का काफी प्रकोप है इसलिए वे भारत लौट आए.

गया एयरपोर्ट का नजारा

लॉकडाउन में बंद हो गया काम
यात्रियों ने बताया कि कोरोना और लॉकडाउन के कारण उनकी कंपनी बंद हो गई है. भविष्य में कब उनकी कंपनी खुलेगी इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है. इस कारण उन्हें अपने घर वापस आना पड़ा है. एयरपोर्ट पर सैनिटाइजिंग टीम की ओर से लगातार यात्रियों के सामानों को सैनिटाइज किया गया. मौके पर आयुक्त के सचिव अफजालूर रहमान, जिला जन संपर्क पदाधिकारी शंभू नाथ झा, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा गया के विमानपत्तन निदेशक दिलीप कुमार, सीआईएसफ के कमांडेंट बीके सिंह सहित अन्य कई पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details