बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: कोरोना से अबतक 5 मरीजों की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 470

गया जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लोगों के अंदर दशहत का माहौल बना हुआ है. जिले में दो महीने के अंदर पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं अब जिले में रैपिट एंटीजन किट से जांच शुरू कर दी गई है.

five people died due to corona virus
कोरोना सेपांच मरीजों की मौत

By

Published : Jul 14, 2020, 11:47 AM IST

गया: जिले में पिछले पांच दिनों में तीन कोरोना मरीजों की मौत के बाद दहशत का आलम बना हुआ है. पिछले 8 जुलाई को नई गोदाम में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद 12 जुलाई को मगध विवि से जुड़े एक कर्मी की मौत हो गई थी. वहीं सोमवार को भी एक शख्स की कोरोना से मौत हो गई. इसके साथ ही मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब तक पांच लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.
दो महीने के अंदर पांच की मौत
मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना के नोडल पदाधिकारी एनके पासवान ने बताया कि रविवार और सोमवार को दो लोगों की मौत हो गई है. मेडिकल कॉलेज में संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या पांच पहुंच चुकी है. कोरोना के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि दो व्यक्तियों की मौत जून, जबकि तीन मौत जुलाई माह में हुई है.
रैपिट एंटीजन किट से शुरू हुई जांच
सिविल सर्जन डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार की देर शाम 36 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. आरटीपीसी आइएसआर से 21, ट्रूनेट जांच में रहे 11 की रिपोर्ट पॉजिटिव और रैपिट एंटीजन किट से चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है.
26 मामले आए सामने
सीएस बीके सिंह के मुताबिक गया में रैपिट एंटीजन किट से कोरोना जांच का काम सोमवार से प्रारम्भ कर दिया गया है. वहीं मेडिकल से मिली जानकारी के अनुसार 26 कोरोना के कन्फर्म मामले सामने आए हैं. इसमें अधिकांश मरीज गया और कुछ नवादा और रोहतास के रहने वाले हैं.
65 मरीजों की बढ़ोतरी दर्ज
कोविड-19 इंडिया संगठन के आंकड़ों के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में 65 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके साथ ही यह आंकड़ा 405 से बढ़कर 470 का हो गया है. वहीं 273 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. इसके साथ ही जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 192 रह गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details