गया:बिहार में एईएस का कहर जारी है. मुजफ्फरपुर के बाद अब गया में भी चमकी ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है. गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक सप्ताह से एईएस के मरीजों का आना जारी है. अब तक चमकी बुखार से 15 बच्चे भर्ती हुए हैं. इनमें से अब तक पांच बच्चों की मौत हो चुकी है.
गया में चमकी का कहर
अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 1 सप्ताह के भीतर एईएस से पीड़ित 15 बच्चे भर्ती हुए हैं. जिसमें से 5 बच्चों की मौत हो गई है. 15 में से 10 बच्चे गया के और 5 बच्चे औरंगाबाद के हैं. बच्चों के परिजनों का कहना है कि अस्पताल में इलाज के मद्देनजर समुचित व्यवस्था की गई है. बच्चों को दवाईयां दी जा रही है. उनके हालत में सुधार भी हो रहा है.
इलाज को लेकर अस्पताल में का गई व्यवस्था
अस्पताल प्रशासन ने एईएस के मद्देनजर विशेष इंतजाम किया है. अस्पताल में 30 बेड का आईसीयू वार्ड बनाया गया है. मरीजों के आने का सिलसिला बढ़ते ही जा रहा है. ज्यादातर मरीज अन्य अस्पताल से रेफर होकर आ रहे हैं. आज दो बच्चों की मौत हो गई. 10 भर्ती बच्चों में से 5 की हालत नाजुक बताई जा रही है.
डॉ. विजय कृष्ण प्रसाद, अस्पताल अधीक्षक मरीजों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया पटना
अस्पताल अधीक्षक डॉ. विजय कृष्ण प्रसाद ने बताया कि मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल से जांच के लिए 10 बच्चों का सैंपल राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट पटना भेजा जा चुका है. रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय हो सकेगा कि बच्चों की मौत एईएस से हुई है या जेई से हुई है.