गया (शेरघाटी): जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के ढाब चिड़ैया मोड़ पास एक टेंपो और मोटरसाईकिल से 290 लीटर महुआ शराब के साथ पांच शराब कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महुआ शराब कारोबारी झारखंड से एक टेंपो और दो मोटरसाईकिल पर 290 लीटर महुआ शराब के साथ गया की ओर आ रहे थे.
गया: महुआ शराब के साथ पांच कारोबारी चढ़े पुलिस के हत्थे - गया
शेरघाटी थाना क्षेत्र के ढाब चिड़ैया मोड़ पास एक टेंपो और मोटरसाईकिल से 290 लीटर महुआ शराब के साथ पांच शराब कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
गुप्त सूचना के आधार पर शेरघाटी पुलिस ने 290 लीटर महुआ शराब के साथ एक टेंपो और दो मोटरसाइकिल सहित पांच महुआ शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया. थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि शेरघाटी थाना कांड संख्या 506/20 दिनांक 1.10.20 धारा (a) बिहार मध निषेध और उत्पाद अधिनियम तहत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
सभी कारोबारी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
शेरघाटी थाना क्षेत्र के ग्राम मंझार निवासी शिव लाल यादव के 25 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार यादव, कोच थाना क्षेत्र के ग्राम सोंनडीहा निवासी गोपी मांझी के 19 वर्षीय पुत्र रामदयाल मांझी, आमस थाना क्षेत्र के ग्राम भवंडीह निवासी वीरेंद्र यादव उर्फ सुरेंद्र यादव के 19 वर्षीय पुत्र विकास कुमार, गुरुआ थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव निवासी नरेश पासवान के 18 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार, हंटरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बड़की खजुरिया क्षेत्र निवासी तेतर यादव के 20 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार अभियुक्त रहे है. पाचों कारोबारी झारखंड की ओर से एक टेंपो और दो मोटरसाइकिल में 290 लीटर महुआ शराब लदा बरामद हुआ है. पुलिस ने पांचो शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.