बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya News : मद्य निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से परीक्षा में नकल करवाने वाले 5 गिरफ्तार - Five Arrest By Gaya Police For Cheating

बिहार में रविवार को मद्य निषेध सिपाही की परीक्षा हुई थी. इस परीक्षा में बड़े पैमाने पर नकल की खबर आयी थी. इसी बाच गया में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो अभ्यर्थियों को मदद करते थे. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Gaya Etv Bharat
Gaya Etv Bharat

By

Published : May 15, 2023, 10:15 PM IST

गया : बिहार के गया में पुलिस की कार्रवाई में 5 'मुन्ना भाइयों' की गिरफ्तारी की गई है. मद्य निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से परीक्षा में नकल करवाने वाले गिरोह के यह सदस्य बताए जाते हैं. इनके पास से काफी संख्या में उपकरण बरामद किए गए हैं, जिसमें वॉकी टॉकी, ब्लूटूथ समेत अन्य सामान भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें - Gaya Crime : टॉप टेन में शामिल दो कुख्यात गिरफ्तार, STF और गया पुलिस की छापेमारी में मिली सफलता

सिविल लाइन क्षेत्र से मिली सफलता :इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि रविवार को शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत नागमतिया रोड के पास वाहन की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान बाइक पर सवार तीन युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर तीनों युवकों को पकड़ा और उनके बैग की तलाशी ली तो उसमें से भारी संख्या में विभिन्न उपकरण की बरामदगी की गई. सामने आया कि मद्य निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से परीक्षा में नकल करवाने का काम ये कर रहे थे.

''इन लोगों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो यह खुलासा हुआ कि मध निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा में ये अभ्यर्थियों से पैसे लेकर नकल करवाने का काम करते थे. गिरफ्तार तीनों अपराधियों से पूछताछ में निशानदेही के आधार पर छापेमारी की गई और गिरोह के दो और सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. इस तरह कुल 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं, पुलिस की टीम की कार्रवाई चल रही है. इस गिरोह के सरगना के बारे में पता किया जा रहा है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया

वॉकी टॉकी समेत कई उपकरणों की हुई है बरामदगी :पुलिस की कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए पांच अपराधियों के पास से विभिन्न उपकरणों की बरामदगी की गई है, जिसमें वॉकी टॉकी समेत अन्य सामग्री शामिल हैं. इनके द्वारा ब्लूटूथ डिवाइस से परीक्षा केंद्र के अंदर अभ्यर्थियों को कदाचार करवाते थे. बरामद उपकरण में 7 वॉकी टॉकी, 7 ब्लूटूथ, 14 चार्जर बैटरी, 3 एडमिट कार्ड, 1 अपाचे बाइक एवं पांच इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details