गया:इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में 57 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया. शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में यहां का चुनाव संपन्न हो गया है. नक्सल प्रभावित इस क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव कराना पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती थी. चुनाव से पहले सीआरपीएफ कमांडेंट निशित कुमार और डीआईजी संजय कुमार क्षेत्र का लगातार जायजा ले रहे थे. चप्पे चप्पे पर पैनी नजर रखी जा रही थी.
नक्सल प्रभावित इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में 57 फीसदी वोटिंग, शांतिपूर्ण मतदान संपन्न - इमामगंज विधानसभा क्षेत्र
गया के नक्सल प्रभावित इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया है. लोकतंत्र के इस पर्व में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. इमामगंज में 57 फीसदी वोटिंग हुई है. प्रशासन की ओर से यहां चाक चौबंद इंतजाम किए गये थे. अब ईवीएम को सही सलामत स्ट्रॉग रुम तक ले जाना है.
इमामगंज में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न
प्रशासन के लिए यहां चुनाव कराना वो भी शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में किसी चुनौती से कम न था. ज्यादा चुनौती ब्रह्मा, छकरबंधा, तारचुआ, लुटूआ और देल्हो तिलया में थी. इसलिए इन इलाकों में प्रशासन की पैनी नजर थी.अधिकारी इन इलाकों का मुआयना कर रहे थे. और बारीकि से चीजों पर नजर रखी जा रही थी.
लोगों ने बढ़ चढ़ कर किया मतदान
प्रशासनिक व्यवस्था की वजह से लोगों ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र नक्सली प्रभावित होने के बावजूद यहां के मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला.