बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पहले चरण के तहत गया में कल होना है मतदान, चुनाव में तैनात रहेंगे 25 हजार जवान - गया में पहले चरण का चुनाल कल

जिले में पहले चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर 10 विधानसभा क्षेत्र में 25 हजार सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि नक्सलियों से निपटने के लिए कई पड़ोसी राज्य के पुलिस से मीटिंग भी की गई है.

first phase of assembly elections 2020 will be held tomorrow
चुनाव के लिए प्रशासन तैयार

By

Published : Oct 27, 2020, 10:19 AM IST

गया: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के प्रथम चरण के चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करानो को लेकर 25 हजार सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. जिला निर्वाचन आयोग ने 200 सुरक्षा बलों की कंपनी के साथ 4 हजार जिला पुलिस की तैनाती रहेगी. इसके साथ ही जिले में शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए 269 व्यक्तियों को थाना बदर किया गया है.

आपराधिक तत्वों पर सख्ती
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन नक्सल प्रभावित क्षेत्र के साथ ही शहरी क्षेत्रों में अपराधी तत्वों पर सख्ती बरत रहे हैं. जिला पुलिस कप्तान एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि नक्सलियों से निपटने के लिए कई पड़ोसी राज्य के पुलिस से मीटिंग हुई.

चुनाव को लेकर सर्च अभियान
चुनाव को लेकर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल चुनाव के लिए आए सभी सुरक्षा बल जंगली क्षेत्र और पहाड़ी क्षेत्रों में सर्च अभियान चला रहे हैं. इस दौरान भारी संख्या में शराब की भट्ठियां खत्म करके कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

200 से अधिक सुरक्षा बलों की कंपनियां
जिले में शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए 200 से अधिक सुरक्षा बलों की कंपनिया आयी है. इसके साथ ही जिला पुलिस के 4 हजार जवान लगे हुए हैं. कुल मिलाकर लगभग 25 हजार जवान जिले के चुनाव संपन्न करवाएंगे.

टसीसीए एक्ट के तहत कार्रवाई
राजीव मिश्रा ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए जिले के 10 विधानसभा में 269 लोगों पर सीसीए एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. इससे मतदान के दौरान कोई अप्रिय घटना न घटित हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details