गया :जिले में पहला कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज मिला है. संक्रमित मरीज गया शहर के मेडिकल थाना क्षेत्र का रहने वाला है. बिहार के पहले संक्रमित के संपर्क में ये मरीज था. ये मरीज मुंगेर के नेशनल हॉस्पिटल में उसका केयर टेकर रह चुका था. जिला प्रशासन और मेडिकल टीम इस संदिग्ध युवक की तलाश कर रही थी.
राज्य स्वास्थ्य विभाग और जिला स्वास्थ्य विभाग भी इसको पिछले कई दिनों से ट्रेस कर रही थी. इसी बीच ये युवक मंगलवार शाम दबाव में आकर अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हो गया था. इसका ब्लड सैंपल पटना भेजा गया था, जिसका जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है.
कोरोना वायरस से हुई थी मौत
इस संबंध में सिविल सर्जन ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि मुझे मोबाइल और न्यूज के माध्यम से जानकारी मिली है. इसका संपर्क बिहार के मुंगेर के पहले संक्रमित मरीज से था. मुंगेर के नेशनल हॉस्पिटल में मरीज भर्ती था. उसका वहां ये युवक केयर टेकर था. इसे पता चला उसकी मौत कोरोना वायरस से हुई थी, तो ये भागकर गया आ गया. इसकी ये कांटेक्ट हिस्ट्री हैं.
ब्रजेश कुमार सिंह , सिविल सर्जन 'मैं समय पर जांच नही करवाया हूं'
ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि मरीज को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ट्रामा सेंटर बने आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा. वहीं, परिवार के लोगों का ब्लड सैंपल लिया जाएगा और उनको क्वारंटाईन किया जाएगा. जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. हमलोग इसको ट्रेस कर रहे थे. ये इधर-उधर भाग रहा था. ये खुद दबाव में आकर मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हुआ था. उसने एक्सेप्ट किया मुझसे गलती हुई है. मैं समय पर जांच नहीं करवाया हूं.
'15 मरीज को चल रहा है इलाज'
बता दें कि अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब तक संदिग्ध की कुल संख्या 71 हो गया है. मंगलवार तक जो भी जांच रिपोर्ट आई है, उसमें 56 संदिग्ध मरीजो की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अभी 15 मरीज को आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है.